HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday, 7 November 2022

कथा , वरिष्ठजन एवं प्रतिभा सम्मान , महाआरती , नई कार्यकारिणी के गठन के साथ औदीच्य ब्राह्मण समाज का अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न

 कथा , वरिष्ठजन एवं प्रतिभा सम्मान , महाआरती , नई कार्यकारिणी के गठन के साथ औदीच्य ब्राह्मण समाज का अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न 

सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पं प्रमोद शर्मा , सचिव पं संजय रावल नियुक्त

संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

       धार - सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज , धार  का अन्नकूट महोत्सव समाज के गोविन्द - माधव भवन में रविवार को रखा गया था  । आयोजन की शुरुआत में पं . सुशील रावल द्वारा भगवान सत्यनारायण की पूजा एवं कथा सम्पन्न कराई गई ।  पश्चात परम्परानुसार समाज के वरिष्ठ गिरीश व्यास एवं श्रीमती प्रेमलता शर्मा का शाल - श्रीफल से सम्मान कि गया । साथ ही समाज के सर्वाधिक अंक प्राप्त , उच्च शिक्षा में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों , तथा विभिन्न गतिविधियों में विजेता प्रतिभागियों का सम्मान किया गया ।  कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में समाज गौरव  गुरुदेव जयनारायण बापजी के जन्म के 126 वर्ष पूर्ण होने पर नित्यानंद आश्रम आरती मंडल के मार्गदर्शन में गुरु देव की महाआरती रखी, 


    आरती पश्चात सर्वसम्मति से समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष - प्रमोद शर्मा  , उपाध्यक्ष - मनोज शर्मा , प्रेम रावल , कमल जोशी , सुरेश द्विवेदी तथा विकास शर्मा(  खरसोड़ा ) , सचिव संजय रावल , सहसचिव राजेश जोशी  तथा कोषाध्यक्ष के लिए जितेंद्र रावल मनोनीत किए गए । कार्यकारिणी में विश्वास जोशी , दीपक शर्मा , ओपी व्यास , संजय भट्ट , अशोक व्यास , महेश जोशी , भूपेश भट्ट , संदीप द्विवेदी , अखिलेश मेहता , देवेन्द्र रावल , नमन रावल , हेमंत शर्मा तथा मोहन पंड्या रखें गए । इस अवसर पर निवृतमान अध्यक्ष डॉ . देवर्षि द्विवेदी ने भी अपने विचार रखें । कार्यक्रम का संचालन डॉ . श्रीकांत द्विवेदी तथा श्रीमती स्वाति जोशी ने तथा जितेंद्र पण्डया ने आभार माना ।





No comments:

Post a Comment