HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 16 February 2018

3 वर्षों से डकैती के फरार आरोपीगण धार क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

3 वर्षों से डकैती के फरार आरोपीगण धार क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में
2,00,000/- (दो लाख) रूपये की डकैती केआरोपी
डकैती के रूपये से बनाए गए आभूषण एवं कट्टा को किया गया जप्त
 संजय शर्मा "संपादक हैलो-धार

  धार-पुलिस अधीक्षक जिला धार बीरेन्द्रकुमार सिंह द्वारा जिले में लंबितअपराधों के निराकरण व फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक धार डॉ. रायसिंह नरवरिया एवं सचिन शर्मा तथा क्राईम ब्रांच धारप्रभारी संतोष पाण्डेय को उचित निर्देष दिया जाकर प्रभावी कार्यवाही हेतुलगाया गया था। घटना दिनांक 04.09.2014 की रात्रि में 01:30 बजे को आरोपीगणों ने ग्राम महाकालपुरा, धार में बाबू भील के घर धावा बोल कर कट्टे से फायर कर जयाबाई पति बाबूभील को घायलकर घर के अंदर रखी अलमारी में रखे 2,00,000/- (दो लाख) रूपयें एवं चाँदी के जेवरात ले गये।पुलिस थाना बाग जिला धार पर रिपोर्ट होने से अपराध क्रमाक 259/2014 धारा 395,397 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपीयान कैलाश भील, दिलीप भील, सुरेश भिलाला, छगनभील, भेरू एवं रंजित को गिरफ्तार कर 25,000 रूपये बरामद किए गए थे। प्रकरण के अन्य आरोपियों में केंदू पिता डोंगर सिंह भील,डुडिया पिता डोंगर सिंह भील निवासी गणबे हडिया थाना बोरी जिला अलीराजपुर व हाबू उर्फ रेंदा पिता बालू बामनिया जाति भील निवासी करचट थाना टांडा जिला अलीराजपुर भी वर्ष 2014 से उक्त प्रकरण में बाग पुलिस की गिरफ्त से फरार थे। जिले में क्राईम ब्रांच टीम का गठन होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक धार बीरेन्द्रकुमार सिंह द्वारा उक्त फरार आरोपियों को पकड़ने का कार्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में क्राईमब्रांच धार को सौपा गया। क्राईम ब्रांच धार को बडी सफलता मिली, जब मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त डकैती के फरार आरोपी गण केंदू, डुडिया निवासीगण बेहडिया व हाबू उर्फ रेंदा निवासी करचट तीनों महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले बडकेश्वर महादेव मेले में आने वाले है सूचना पर क्राईम ब्रांच धार व थाना बाग की टीमों ने मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए उक्त फरार तीन आरोपियों को बडकेश्वर मेंले में कल दिनांक 15.02.2018 को धर दबोचा। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी केंदू पिता डोंगर सिंह भील निवासी बेहडिया थाना बोरी जिला अलीराजपुर से एक 12 बोर का देशी कट्टा, आरोपी डुडिया पिता डोंगर सिंह भील निवासी बेहडिया से एक जोड़ चांदी की पायजेब व आरोपी हाबू उर्फ रेंदा पिता बालू बामनिया निवासी करचट थाना टांडा से एक चाँदी का कड़ा जप्त किया गया है। आरोपी हाबू उर्फ रेंदा जिला अलीराजपुर की बहुचर्चित सोंडवा डकैती कांड का भी आरोपी रहा है। आरोपीयों को पकड़ने में क्राईमब्रांच धार टीम में पदस्थ सउनि भेरूसिंहदेवड़ा, धीरजसिंहराठौर, , प्र. आर. रामसिंहगौड़, चंचलसिंह, निलेश मालवीय ,संजय राव, आर.राजेश चौहान, बलराम, राहुल, प्रशांतसिंह , सलीम, आकाश एवं थाना प्रभारी बाग राजेन्द्र नरवरिया व सउनि जवाहर नायक की सराहनीय भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने समूची टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

No comments:

Post a Comment