समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने हिदायत दी प्रतिनिधि ना भेजा जाए और अगर जरूरी हो तो वह जानकारी से अपडेट हो
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने समयावधि के पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए उन्हें सचेत किया कि आगामी बैठक में आने से पहले लंबित आवेदनों का बारीकी से अध्ययन कर समुचित तैयारियों के साथ आए, जैसे ही पूछा जाए त्वरित जबाव दे सके। साथ ही बैठक स्वयं आएं अगर किसी कारण से प्रतिनिधि भी आए तो वे भी पूर्ण तैयारियों के साथ आए ताकि जवाब दे सके।
उन्होने सभी जिला अधिकारियों से कहा है कि वह जनहित से जुड़े कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें। किसी भी व्यक्ति की समस्या का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरण संतुष्टि के साथ शत-प्रतिशत निराकरण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों से कहा है कि योजनाओं से संबंधी कार्यों में कोताही नहीं बरती जायें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों, सी.एम.हेल्प लाईन, जनसुनवाई, विभिन्न आयोगों एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों व न्यायालय संबंधी लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करने के साथ ही अन्य समसामयिक विषयों पर चर्चा करते हुये संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिए कि सभी विभाग के अधिकारी विधानसभा के प्रश्नों का जवाब समयसीमा में प्रस्तुत करें। बैठक में निर्देश दिए कि पीजी काॅलेज स्थित आॅडिटोरियमें हाल में बैठक व साउंड की उचित व्यवस्था की जाए। जिससे समय-समय पर आयोजित प्रोग्राम और प्रशिक्षणों के लिए हाॅल का उपयोग किया जा सके। उन्होने बैठक में रोजगार सेतु पोर्टल पर किए गए कार्य की समीक्षा की तथा प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने श्रम विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि संबल योजना में बेहतर कार्य किया जाए तथा इस कार्य को प्राथमिकता में लेकर डाटा तैयार किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि सभी जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का शड्यूल बनाकर निरीक्षण करें। साथ ही सभी विभाग अपने कार्यालय का कलर निर्धारित कलरकोड के अनुसार ही करवाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा सहित जिला अधिकारी मौजूद
No comments:
Post a Comment