HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 13 October 2022

मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन अंतर्गत उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कार्यपालन यंत्री एवम् सहायक यंत्री को दिया प्रशस्ति पत्र

 मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन अंतर्गत उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कार्यपालन यंत्री एवम् सहायक यंत्री को दिया प्रशस्ति पत्र 

धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने दी अमले को बधाई 

संजय शर्मा संपादक

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

    धार।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जल जीवन मिशन अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग धार के कार्यपालन यंत्री के.पी. वर्मा एवं सहायक यंत्री  दिपेश वास्पत को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करते एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कार्यपालन यंत्री सहित टीम को बधाई दी है। 


ज्ञात हो कि जल जीवन मिशन के प्रारंभ 15 अगस्त से 6 अक्टूबर तक प्रदेश में खण्ड धार में क्रियान्वित योजनाओं से "सर्वाधिक हर घर जल ग्राम घोषित कराने, ग्राम कार्य योजना (व्हीएपी) तैयार कराने तथा ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों (व्हीडब्ल्यूएससी) का गठन" कराने हेतु दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।


No comments:

Post a Comment