मुख्यमंत्री सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत श्रीलक्ष्मी गोशाला में गौ-संगोष्ठी व टीकाकरण का कार्यक्रम संपन
कोरानाकाल में हमें गौमाता ने बचाया अब यह ऋण लंबी वायरस से गौ माता को बचाकर हमें उतारना है - डॉ नरसिंह दास जी महाराज
संजय शर्मा संपादकहैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार। 27 सितम्बर 2022/ मुख्यमंत्री सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिले के शासकीय, अशासकीय गौशालाओं में गौसेवा कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम श्री लक्ष्मी गौशाला जेतपुरा में आयोजित किया गया। कार्यकम का शुभारंभ महा मंडलेश्वर एवं जिला गोपालन एवं पशु संवर्धन समिति सदस्य संत डॉ नरसिंह दास जी महाराज, विधायक श्रीमती नीना वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सीसीबी बैंक अध्यक्ष राजीव यादव, सीईओ जिला पंचायत के एल मीणा, गौ समिति अध्यक्ष नरेश राजपुरोहित, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानियॉ,द्वारा गौ-पूजन कर किया गया। इसके बाद गौशाला का अवलोकन कर वृक्षारोपण भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ नरसिंह दास जी महाराज कहा की कोरानाकाल में हमें गौमाता ने बचाया अब यह ऋण लंबी वायरस से गौ माता को बचाकर हमें उतारना है गौमाता से हमें दूध दही छाछ घी सहित गौ मूत्र से कई विटामिन प्राप्त कर इम्यूनिटी बड़ा कर हम स्वस्थ रहे है। गौ माता को लक्ष्मी स्वरूप मानना चाहिए पहले के समय में ग्रामीणों में गाय के गोबर से पूरे घर को लीपते थे क्योंकि गोबर में ही लक्ष्मी का वास होता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने कहा कि यह जिले की बहुत पुरानी गौशाला है। गौमाता को सिर्फ माता कहना काफी नहीं ,उसकी सेवा व सरंक्षण भी किया जाना जरूरी है। हमारे देश में गोवंश को माता का दर्जा दिया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि सभी जागरूक होकर ऐसे पशुपालक जो अपने पशुओं को सड़को पर छोड़ देते उन्हें समझाईश दे कि वे अपने पशुओं को ऐसे सड़को पर न छोडे, उनका अच्छे से पालन पोषण करें । इस कार्य में हम सभी को मिलकर लोगों में जनजाग्रति और जन चेतना लाना होगी तभी यह कार्य संभव हो पाएगा।
उन्होंने कहा कि शासन लगातार प्रयास कर कृषकों को प्राकृतिक खेती करने के लिए बढावा दे रहा है। इसका मुख्य उद्देष्य है कि इससे कृषक में गौधन को बढावा मिले। इससे हम अपनी पुरानी परम्परा और संस्कृति को अपना कर अपनी आने वाली पीढियों को सुरक्षित और स्वस्थ्य जीवन दे सकते है।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि इस गौशाला में बहुत अच्छे कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि यहॉ उपस्थित सभी लोग अपने क्षेत्र में जाकर अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करे कि वे अपने लंपी वायरस से ग्रसित या संदिग्ध पशुओं को आइसोलेट करके रखे । जिससे दूसरे पशुओं को यह रोग न हो।
इस अवसर पर गौ समिति सदस्य नंदराम टांक मुन्ना लाल राठौर देवेंद्र सोनाने राजेंद्र शर्मा, राजेश हारोड़ सुरेश राजपुरोहित सहित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ,नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर और नितेश अग्रवाल ममता जोशी ,प्रतिभा शर्मा अन्य जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment