HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 5 September 2022

जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति ने 243 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया

 जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति ने 243 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया

जिले और नगर की 12 विशिष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया

शिक्षक केवल शासकीय सेवक नहीं होकर समाज जागरण का दायित्व पूरा कराने वाले महानुभव होते हैं-  पंकज जैन कलेक्टर

संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

     धार ।जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति धार ने" सेवानिवृत्त शिक्षकों का विश्व का सबसे बड़ा सम्मान समारोह" की श्रंखला में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को  धार में शिक्षक सम्मान समारोह और विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया ।


           आयोजित गरिमामय समारोह में सम्मानीय अतिथिगण के रुप में  विक्रम वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री,  छतरसिंह दरबार सांसद, सरदार सिंह मेड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष,  पंकज जैन कलेक्टर धार, आदित्य प्रताप सिंह एस पी, के एल मीणा सीईओ जिला पंचायत,  पर्वतसिंह चौहान नपाध्यक्ष , महेंद्र शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, श्रीमती सुप्रिया बिसेन सहायक संचालक जनजाति कार्य विभाग , डी सी सेते डीपीसी, श्रीमती भगवती का जिला पेंशन अधिकारी की उपस्थिति रही। मंच पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन चौहान,संरक्षक  रामनारायण धाकड़ एवं  बबन अग्रवाल ,समिति के अध्यक्ष नारायण कुबेरजी जोशी और संस्थापक तथा सचिव सुरेश गोयल भी आसीन थे।


   प्रारंभ में मां सरस्वती एवं डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं समक्ष में दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया। समिति के पदाधिकारीगण और सदस्यों ने मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। 


   समिति के प्रवक्ता आशीष गोयल  ने समिति का प्रतिवेदन देते हुए बताया कि विगत 38 वर्षों से समिति सेवानिवृत्त शिक्षकों का शॉल, श्रीफल ,माला और सम्मान पत्र से सम्मान कर रही है। समिति द्वारा इन वर्षों में लगभग 5200 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जा चुका है ।समिति द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के भोजन की व्यवस्था भी की जाती है ।साथ ही पूर्व वर्षो में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ,राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों का भी सम्मान एवं हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी स्कूलों में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्यों का भी सम्मान किया जाता रहा है। 


             विगत 8 वर्षों से समिति द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में धार और जिले का नाम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाले विशिष्ट प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाता है। छोटे से स्तर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम आज पूरे विश्व में एक अभिनव नवाचार उपलब्धि लिए हुए हैं। हमें पूरे देश से ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि इतने वर्षों से इस स्तर पर ऐसा सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है इसलिए समिति को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी 2018 में सम्मानित किया है और यह पूरे धार शहर के लिए गौरव की बात है कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे सेवानिवृत्त शिक्षकों का विश्व का सबसे बड़ा सम्मान समारोह का दर्जा दिया है। समसामयिक रूप से पर्यावरण, राष्ट्रीय और सामाजिक क्षेत्र में भी समिति सक्रिय है।  नगर में 4 यात्री प्रतीक्षालय और आदर्श सड़क,धारेश्वर ,लालबाग तथा हैप्पी विला गार्डन में विगत वर्षों में विश्व पर्यावरण दिवस और हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण का कार्य भी किया है।  कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण और गत वर्ष 2 महीने 11 दिन तक कोरोना टीका का वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी समिति द्वारा किया गया।


 

   जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति के संस्थापक और सचिव सुरेशचंद्र गोयल ने बताया कि समारोह में जनजातिय कार्य विभाग और शिक्षा विभाग के 1सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक सेवानिवृत्त हुए 243 शिक्षकों का सम्मान किया गया।


    साथ ही आईपीएस में चयनित धार की बिटिया ट्विंकल जैन, सिविल जज में चयनित अरुण सिंह ठाकुर, थॉमस कप विजेता प्रियांशु राजावत, एमबीए चायवाला के नाम से आत्मनिर्भर भारत के आइकॉन प्रफुल्ल बिल्लोरे ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी धार निशिकांत शुक्ला, भारतीय फुटबॉल टीम में चयनित ज्योति चौहान, स्क्वाडर्न लीडर मनाली शर्मा ,वरिष्ठ लेखक साहित्यकार नंदकिशोर उपाध्याय, 5000 से 6000 सांपों को पकड़ कर निशुल्क जंगल में छोड़ने वाले भैय्यू राम गुप्ता ,कई महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने वाली समर्पित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजू बाई मोरे, नन्ही उम्र का मोजेक पोट्रेट बनाने वाला आरव नायक और पोलैंड में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भौतिक शास्त्र में धार का प्रतिनिधित्व कर व्याख्यान देने वाले प्रोफेसर सागर सेन का भी सम्मान किया।


   समारोह में स्वागत भाषण समिति कोषाध्यक्ष रमेश सोलंकी ,आभार प्रदर्शन समिति  उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर बोरा और सुचारू संचालन मोटिवेशनल स्पीकर और वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने किया।


   समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा ने कहा कि जीवन में प्राण प्रतिष्ठा का कार्य शिक्षक ही करता है। गुरुकुल समय से ही गुरुओं की महत्ता प्रतिपादित है। 21वीं सदी में नई टेक्नोलॉजी और नई सूचनाओं के साथ आगे बढ़ना होगा, जिसमें आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है ।डॉ राधाकृष्णन ने भारतीय अध्यात्म और भारतीय दर्शन को विश्व के सामने रखा।शिक्षकों की तपस्या से ही आज भारत हर क्षेत्र में आगे है। सेवा के भाव के साथ 1984 से आज तक सामाजिक उत्तरदायित्व का कार्य पूर्ण करने पर समिति को बधाई दी।


    जिलाधीश  पंकज जैन ने कहा की माताजी के प्रोफ़ेसर होने से घर पर शैक्षणिक वातावरण रहा।शिक्षक  शासकीय सेवक से ऊपर उठकर होते हैं ,यह भाव जागृत होना चाहिए। आप सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों से नए शिक्षकों को आपके अनुभव और सकारात्मक का लाभ मिले यह कामना करता हूं ।आप शासकीय सेवा से निवृत्त हो गए हैं किंतु समाज जागरण की जिम्मेदारी अब आप पर है। पिछले 38 सालों से सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान करने वाली समिति बधाई की पात्र है।

   समस्त अतिथियों का स्वागत एवं स्मृति चिन्ह संरक्षक रामनारायण धाकड़,बबन अग्रवाल, अध्यक्ष नारायण कुबेर जोशी ,संस्थापक और सचिव सुरेशचंद संयोजक मनोज मेदल,उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, वल्लभ अग्रवाल , लक्ष्मीनारायण मुकाती,ब्रजकिशोर बोडा, कोषाध्यक्ष रमेश सोलंकी,सह सचिव गंगासिंह सिसोदिया,सतीश शर्मा, अशोक वर्मा, हरजीत होरा, अंकुर पालीवाल, सोशल मीडिया प्रभारी योगेश चौहान ने भेंट किए। 

         समारोह को सफल बनाने में रमेश ठाकुर ,इरफान पठान ,अनूप गुप्ता, श्रीमती अरुणा बोड़ा, श्रीमती प्रभावती धाकड़, भुवान बघेल ,अमृतलाल जैन,सुरेश व्यास, संभाजीराव मोहिते, कृष्ण कुमार गोयल, नंदकिशोर उपाध्याय, प्रभाकर खामकर, रामगोपाल वेद ,देवेंद्र जोशी, अजय अग्रवाल ,आशीष जैन आदि का सहयोग रहा। समारोह में गणमान्य नागरिक ,जनप्रतिनिधिगण पत्रकारगण ,मीडिया कर्मी आदि उपस्थित थे। यह जानकारी समिति के प्रवक्ता आशीष गोयल ने दी


No comments:

Post a Comment