HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 27 September 2022

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर व्याख्यानमाला का आयोजन सम्पन्न हुआ

 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर व्याख्यानमाला का आयोजन सम्पन्न हुआ 

संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

    धार -ग्राम जेतपुरा जिला धार के आदर्श नर्सिग कालेज के सभा कक्ष में पंडित दीनदयाल जी की जयंती की व्याख्यानमाला कार्यक्रम में अतिथि मुकाम सिंह रावत पूर्व उपाध्यक्ष, जिला जन अभियान समिति धार, अंकित  गजकेशरी  विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, धार,  रविकांत  द्विवेदी  वरिष्ठ उद्योग सलाहकार,अमित शाह संभाग समन्वयक, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद इन्दौर,  नवनीत रत्नाकर जिला समन्वयक, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद धार के आतिथ्य में मनाया गया ।  शुभारंभ में राष्ट्रगीत की प्रस्तुति धर्मेन्द्र कुमार शर्मा म.प्र. जन अभियान परिषद धार द्वारा दी गई ।


कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता एवं पं.दीनदयाल जी के समक्ष पूजन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके सत्र का शंुभारंभ किया गया ।

प्रारंभ में स्वागत भाषण में अमित शाह  के द्वारा कहा गया कि हमारे बुद्धिजीवी द्वारा दिया गया मार्ग आज भी उतना प्रासंगिक है ।  उनके कार्यो को जन-जन तक पहुॅचा कर हम राष्ट्र के संचालन में अपना योगदान दे सकते है ।  पंडित जी का जीवन कठिन परिस्थितियों में बीता ।  माता-पिता भाई सभी अल्पआयु में गुजर गए ।  ऐसे व्यक्ति थे जिन्होने जन संघ राष्ट्र विचार धार से जुड़कर राष्ट्रवाद, एकात्मवाद, मानववाद का मार्ग बताया गया ।

अगले उदबोधन में  रविकान्त द्विवेदी ने कहा कि पंडित जी का विचार अखण्ड भारत, एवं सनातन धर्म समूचे विश्व में माने जाने वाला भारत बनाने हेतु उन्हे राष्ट्रहित में अनेक कार्य किये ।  इनके द्वारा मानववाद, एकात्मवाद बनाने के लिए इसका संदेश अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचे की हमारा राष्ट एक परिवार है ।  उनके आदर्शो का पालन कर उनके कार्यो को जन-जन तक हमें पहुॅचाना होगा ।

मॉ नर्मदा देवी स्वास्थ्य समिति, गंधवानी से  ऋषभ पाटनी, के द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया कि ऐसे पंडित जी के व्यक्तित्व के आदर्श को आपने नहीं समझा तो आपका जीवन अधूरा है ।  पं0 दीनदयालजी ने भारतीय राजनीति को सांस्कृतिक की दृष्टि से अनुठा बनाया है ।  इनके द्वारा भारत माता के लिए समर्पण भाव के कारण अपने परिवार को छोड़ दिया ।  जीवन पर्यन्त विवाह नहीं किया ।  भारत को आगे बढ़ाने का एकात्मवाद का नारा दिया ।

अगले उद्बोधन में  मुकामसिंह रावत द्वारा कहा गया कि पंडित दीनदयालजी एक साधारण व्यक्ति रहे ।  उन्होने ऐसा कौन सा कार्य किया जिनके पदचिन्हो पर हमें आज चलने की आवश्यकता है ।   वे ऐसे पुरूष थे जो विपरीत परिस्थितियों में भी हौसला बनाकर देशहित में कार्य किया ।  इस देश में बंधुत्व के भाव को जन-जन तक पहुॅचाने का कार्य किया है ।  आज उनको दिये गये संदेशो को इतना फैलाये कि समाज में एकात्म का भाव पैदा हो ।  आप सभी कार्यकर्ताओ को इस हेतु कार्य करने की आवश्यकता है ।


कार्यक्रम के अंत में आये अतिथि एवं प्रतिभागियों एवं विकासखण्ड समन्वयको का आभार  नवनीत रत्नाकर, जिला समन्वयक, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने   माना ।    कार्यक्रम का संचालन  मनीष कुमार शर्मा, विकासखण्ड समन्वयक कुक्षी के द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम में स्वैच्छिक संगठन, नवांकुर, प्रस्फुटन समिति, मेंटर्स, एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू, सामाजिक कार्यकर्ताओं विकासखण्ड समन्वयक सहित कुल 150 व्यक्ति उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment