सेवा पखवाड़े अंतर्गत स्वस्थ बाल स्पर्धा कार्यक्रम लालबाग उद्यान परिसर में आयोजित हुआ
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वस्थ बाल स्पर्धा कार्यक्रम में विधायक ,भाजपा जिलाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण मौजूद रहे
संजय शर्मा संपादकहैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार। स्थानीय लालबाग उद्यान परिसर धार में सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वस्थ बाल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती नीना वर्मा, विशेष अतिथि पूर्व सीसीबी बैंक अध्यक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, उपाध्यक्ष नपा कालीचरण सोनवानिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण मौजूद थे।
जिला स्तरीय स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम अन्तर्गत 6 माह से 3 वर्ष एवं 3 से 5 वर्ष के बच्चों की स्वास्थ्य एवं पोषण रैंकिंग के आधार पर दोनों आयु समूहों में बालक एवं बालिकाओं की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया था, जिन्हें इस कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एकीकृत बाल विकास परियोजना धार शहर के 30 आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन एवं उंचाई के आधार पर शारीरिक माप किया जाकर शासन से प्राप्त निर्धारित मापदण्डों अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित बालक बालिकाओं के अभिभवकों एवं संबंधित आंगनवाड़ी केन्द्र जिन्होंने एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी के तहत् गोद लिये हैं को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती वर्मा द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की आवश्यमकता को बारीकी से रेखांकित करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से यह अपील की कि आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों के अभिभावकों को उनकी पोषण स्थिति से अवगत करावें तथा बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अभिभावकों को मार्गदर्शन दें ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल एवं बेहतर हो सके। साथ ही शासन की मंशा का रेखांकन करते हुए कहा कि बच्चों को स्वस्थ बनाना एवं उन्हें भविष्य के अच्छे नागरिक के रूप में तैयार करना इसका प्रमुख उद्देश्य् है साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की।
स्वागत भाषण जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन ने दिया। सम्पूर्ण धार जिले में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का उल्लेख किया साथ ही स्पर्धा के तकनीकी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार भारती डांगी द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment