HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 9 September 2022

मनावर विधानसभा के उमरबन विकासखंड में रिट्रोफिटिंग नल जल योजना का लोकार्पण

 मनावर विधानसभा के उमरबन विकासखंड में रिट्रोफिटिंग नल जल योजना का लोकार्पण

संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

     धार।  9 सितम्बर 2022/ विकासखंड उमरबन के ग्राम टवलाई बुजुर्ग और रहमानपूरा में शुक्रवार को रिट्रोफिटिंग नल जल योजना का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण सांसद  छतर सिंह दरबार, जिला पंचायत अध्यक्ष  सरदार सिंह मेडा, पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने किया ।


    योजना अंतर्गत ग्राम में नवनिर्मित संपवेल पर अतिथिगणों ने मोटर चालू कर पेयजल प्रदाय प्रारंभ किया गया। साथ ही परिसर में पौधारोपण कार्य भी किया गया। सर्वप्रथम ग्राम की गौशाला जिसमें 180 गाय मौजूद हैं वहॉ पानी दिया गया। उसके उपरांत सभी मजरों में पेयजल प्रदाय शुरू करवाया गया। 


   इस योजना अंतर्गत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन 682 स्थापित किए गए हैं।  पानी के स्टोरेज के लिए पूर्व स्थापित उच्च स्तरीय टंकी का रिनोवेशन कार्य, ग्राम में 2 संपवेल जिसकी क्षमता 20000 लीटर हैं ।


       पानी की शुद्धता के लिए डिसइन्फेक्शन यूनिट लगाई गई है। इसके अतिरिक्त योजना अंतर्गत ग्राम में स्थापित पूर्व टंकी का रिनोवेशन कार्य, बिजली कार्य, स्त्रोत निर्माण, बाउंड्री वॉल सभी कार्यों को सम्मिलित करते हुए योजना पूर्ण सफल क्रियान्वन की गई है।


No comments:

Post a Comment