धार का गौरव अन्तराष्ट्रीय बैटमिंटन खिलाड़ी थामस कप विश्व विजेता टीम के सदस्य"प्रियांशु राजावत" के प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत
धार का गौरव प्रियांशु का पांच किमी मार्ग में तीन घंटे करीब 25 स्थानों पर हुआ स्वागत
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार । 73 साल बाद देश को पहली बार थामस कप में विजेता बनाने वाली टीम के सदस्य और धार के गौरव अन्तराष्ट्रीय बैटमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत सोमवार को धार पहुंचे तो उनका आत्मीय अभिनंदन व स्वागत किया गया। पूरा शहर उनके स्वागत में ग्राम जेतपुरा से राजवाड़ा तक फूल माला लेकर राह तकता रहा। करीब 25 स्थानों पर स्वागत द्वार लगाए गए थे। पूरे आयोजन में करीब दो हजार लोगों की सहभागिता रही। तीन घंटे तक लगातार स्वागत का सिलसिला चला। उसके बाद यहां राजादेवी सिंह बैडमिंटन हाल में समारोह का आयोजन भी किया गया जहां पर प्रियांशु का भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव विधायक नीना वर्मा , धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन , एसपी आदित्य प्रताप सिंह, शरद निगम ,कोच सुधीर वर्मा सहित जिला प्रशासन से लेकर समाज के विभिन्ना संगठनों और बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा अभिनंदन करके सम्मानित किया गया।
शहर के लिए सोमवार को गौरव वाला पल रहा। उसकी वजह थी कि बैडमिंटन क्षेत्र में धार को एक विशेष पहचान मिली है। इसमें कई खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है लेकिन प्रियांशु राजावत ने अपनी महत्वपूर्ण सफलता का झंडा गाड़ के और धार की पहचान दुनिया तक पहुंचाई है। सोमवार को ग्राम जेतपुरा भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र जेतपुरा से रैली की शुरुआत हुई जो नगर के राजवाड़ा तक पहुंची। करीब पांच किलोमीटर का सफर तीन घंटे में तय हुआ है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वागत का सिलसिला क्या रहा होगा। इसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। कायस्थ समाज, विभिन्ना सामाजिक संगठनों से लेकर अन्य संस्थाओं ने सहभागिता की। वहीं कई प्रतिष्ठानों ने अपने मंच लगाकर प्रियांशु राजावत का अभूतपूर्व स्वागत किया। खुली जीप में सवार होकर प्रियांशु ने लोगों का अभिवादन किया।
भाजपा नेता लाखन सिंह नवासा मित्र मंडल द्वारा साफा बांधकर प्रियांशु राजावत का स्वागत
शहर के आनंद चौपाटी पर भाजपा नेता लाखन सिंह नवासा मित्र मंडल द्वारा साफा बांधकर प्रियांशु राजावत का स्वागत कर अभिनंदन किया। साथ ही उनके मार्गदर्शक एवं प्रतिभाओं को निखारने वाले सौरभ वर्मा जी का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर लाखन सिंह नवासा ने बताया कि धार की मिट्टी से दिल्ली तक धार को नई पहचान देने में राजावत जी ने काफी मेहनत की है धार का मान बढ़ाया है और इनकी यह उपलब्धि यही विराम नहीं लेगी हम कामना करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार का गौरव बढ़ाया जाए खासकर राजावत परिवार को बधाई देते हुए प्रियांशु के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, दीपक पवार, हरीश आर्य,कैलाश पिपलोदीया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
भाजयुमो नगर अध्यक्ष मनीष मकवाना के नेतृत्व में स्वागत
शहर के टीवीएस चौराहे पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष मनीष मकवाना के नेतृत्व में भाजपा जिला महामंत्री सन्नी रिन, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ईश्वर जाट, पार्षद रवि मेहता,लक्की अरोरा, गणेश सुजान,उमेश हांडीवाला हेमंत शर्मा,विजेंद्र मीणा, सौरभ डोडिया, विशाल यादव द्वारा प्रियांशु राजावत का स्वागत कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा कार्यकर्ता सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment