HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 28 May 2022

प्रभारी मंत्री डॉं. चौधरी कल 29 मई को जिले के भ्रमण पर आऐंगे

 प्रभारी मंत्री डॉं. चौधरी  कल 29 मई को जिले के भ्रमण पर आऐंगे

संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

    धार, 28  मई 2022/- प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉं. प्रभुराम चौधरी 29  मई को जिले के भ्रमण पर आएगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार डॉं. चौधरी 29 मई को दोपहर 12 बजे बजे भोपाल से प्रस्थान कर सांय 04  बजे बदनावर आएगे एवं स्थानीय कार्यक्रम सिविल अस्पताल के नवीन भवन का भूमि पूजन एवं सीटी स्केन मशीन का शुभारंभ करेंगे । इसके पश्चात वे सायं 5 :30  बजे बदनावर से पीथमपुर प्रस्थान कर रात्रि 7 बजे पीथमपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत विवाह समारोह में भाग लेंगे इसके पश्चात वे रात्रि 8 बजे पीथमपुर से खंडवा के लिए प्रस्थान करेंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी। 


No comments:

Post a Comment