HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday, 13 April 2022

युवा मोर्चा ने किया दिग्गी का पुतला दहन

 युवा मोर्चा ने किया दिग्गी का पुतला दहन

संजय शर्मा संपादक

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

     धार ।  रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान खरगोन में हुए उपद्रव के विषय में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा सोशल मीडिया के टि्वटर अकाउंट के माध्यम से भ्रामक संदेश और गलत फोटो लगाकर देश की शांति को भंग करने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया 

      जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयसूर्या की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासन को दिग्विजय सिंह के  विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की आवेदन सौंपा वहीं थाना प्रभारी समीर पाटीदार द्वारा उक्त मामले पर वैधानिक कारवाही का आश्वासन दिया गया जिला साथ ही युवा मोर्चा द्वारा शहर के मोहन टॉकीज चौराहा पर दिग्विजय सिंह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें जिला अध्यक्ष जय सूर्या,युवा मोर्चा जिला  महामंत्री अंकित भावसार तरुण सिसोदिया जसप्रीत सिंह लकी अरोरा गौरव रघुवंशी नवदीप सिह चौहान अजय चौहान उमेश भारे बदल चौहान देवेंद्र  रावल मोंटी यादव चिराग रघुवंशी  और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी कमलेश पाटीदार द्वारा दी गई। 


No comments:

Post a Comment