श्री राम नवमी के पावन अवसर पर रघुवंशी समाज द्वारा श्रीराम प्याऊ का शुभारंभ
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार। श्री राम नवमी के पावन अवसर पर रघुवंशी समाज जिला धार द्वारा नगर के पाटीदार चौराहा पर शुद्ध जल श्रीराम प्याऊ शहर वासियों को समर्पित की गई। इस अवसर पर समाजसेवी हरीश रघुवंशी डेरी वाले, एडवोकेट सुनील रघुवंशी, एडवोकेट महेंद्र रघुवंशी, महिला मंडल में धार जिला रघुवंशी समाज महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रघुवंशी एवं महिला मंडल महामंत्री सीमा रघुवंशी राजेंद्र रघुवंशी कैलाश रघुवंशी दिनेश ठाकुर बैंक वाले अश्विन रघुवंशी देवेंद्र रघुवंशी हरीश रघुवंशी नवासा
बबलू भाई विजेंद्र रघुवंशी विराट रघुवंशी राजवीर रघुवंशी नवासा राजू भाई बैंक वाले कमलेश रघुवंशी मुकेश रघुवंशी अर्जुन रघुवंशी नवासा महेंद्र रघुवंशी प्राची रघुवंशी अंश रघुवंशी दक्ष रघुवंशी संतोष रघुवंशी सुमित रघुवंशी आदि रघुवंशी समाज के सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी चिराग रघुवंशी धार ने दी
No comments:
Post a Comment