HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 4 April 2022

पाटीदार समाज ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन,चेतन की आत्महत्या के मामले मे दोषियों की गिरफ्तारी जल्द हो

 पाटीदार समाज ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन,चेतन की आत्महत्या के मामले मे दोषियों की गिरफ्तारी जल्द हो

संजय शर्मा संपादक

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

      धार । इंदौर के इंडेक्स कॉलेज मे सदिंग्ध परिस्थियो मे पाटीदार समाज एक युवक चेतन पाटीदार की आत्महत्या मामले मे इंदौर पुलिस द्वारा कारगार एवं योग्य कार्यवाही नही करने एवं आरोपियो की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर पाटीदार समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर पंकज जैन को सौपा। सौपे गए ज्ञापन मे कहा कि ‘‘धार जिला पाटीदार समाज अनुरोध करता है कि चेतन उर्फ जय पिता दिनेश जी पाटीदार ग्राम मौलाना तहसील बडनगर जिला उज्जैन ने पढ़ाई हेतु इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर में 28 फरवरी 2022 को प्रवेश लिया था प्रवेश के समय से ही इंडेक्स कॉलेज के सीनियर छात्रों द्वारा चेतन पाटीदार को प्रताड़ित किया जा रहा था उसकी निर्दयता पूर्ण रैगिंग ली जा रही थी जिसकी शिकायत चेतन पाटीदार ने कॉलेज प्रशासन होस्टल प्रशासन को कई बार की लेकिन कालेज प्रशासन और हॉस्टल प्रशासन ने चेतन पाटीदार की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करते हुए उल्टे रैगिंग करने वाले सीनियर छात्रों को बढ़ावा दिया इस बीच रैगिंग से परेशान होकर चेतन पाटीदार कॉलेज से 8 दिन अपने घर आ गया था इस बीच भी रैगिंग लेने वाले सीनियर छात्र चेतन पाटीदार को फोन करते रहे और परेशान करते रहे चेतन ने परेशान होकर अपने मोबाइल की सिम निकाल दी थी उन मोबाइल नंबरों की भी जांच होनी चाहिए चेतन पाटीदार के वापस कॉलेज जाने के पश्चात वह सीनियर छात्र उसे परेशान करने लगे इसकी शिकायत भी डीन को की गई किंतु सीनियर छात्रों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई और कहां की तुम्हें इसी माहौल में रहना होगा सीनियर छात्रों एवं कालेज प्रशासन ने षडयंत्र पूर्वक दिनांक 30 मार्च को चेतन पाटीदार की हत्या कर दी और उसे फंदे पर लटका दिया गया और इस हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया।  इंडेक्स मेडिकल कॉलेज प्रशासन एवं मालिक के दबाव में पुलिस प्रशासन ने भी कोई सक्रियता नहीं दिखाई और मामले को दबाने और रफा-दफा करने करने का प्रयास किया।


    मध्य प्रदेश पाटीदार समाज द्वारा 1 अप्रैल 2022 को पुलिस कमिश्नर इंदौर के कार्यालय पर आंदोलन करने के पश्चात पुलिस प्रशासन ने कॉलेज ङीन और दो अन्य छात्रों के खिलाफ धारा 302 हत्या का प्रकरण दर्ज नहीं करते हुए धारा 306 एव अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया और प्रकरण को दिशाहीन कर दोषियों को बचाने का प्रयास किया गया। 

       अतः धार जिला पाटीदार समाज समाज माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करता है की चेतन पाटीदार की हत्या के आरोपियों पर हत्या की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया जा कर इस प्रकरण में सम्मिलित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश प्रदान करने का कष्ट करें और चेतन पाटीदार के परिवार को न्याय दिलवाए अन्यथा समूचे मध्यप्रदेश मैं मध्य प्रदेश पाटीदार समाज द्वारा उग्र आंदोलन किए जाएंगे इसमें किसी भी प्रकार के लाभ हानि की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।’’ ज्ञापन का वाचन पाटीदार समाज के संरक्षक कृष्णकांत पटेल ने किया। जबकी मुख्य रूप से पाटीदार समाज के पूर्व प्रदेष अध्यक्ष भगवान भाई पाटीदार, जिलाअध्यक्ष दिलीप पाटीदार, उदयराम पाटीदार, रमेष पटेल, एडवोकेट बीआर चौहान, कमलेष पाटीदार, महेष पाटीदार, ओमप्रकाष पाटीदार, धर्मेन्द्र पाटीदार, राधेष्याम बोरदिया, सोहन पाटीदार, गोर्वधन पाटीदार, हेमंत बोरदिया और बडी संख्या मे सामाजजन उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment