अवैध बायो डीज़ल विक्रय पर लगातार कार्यवाही हो - कलेक्टर डॉ पंकज जैन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार । सभी एसडीएम और खाद्य विभाग का अमला अपने क्षेत्र में अवैध रूप से बायोडीजल विक्रय पर लगातार कार्यवाही करते रहें। अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। सी एम हेल्प्लायन के निराकरण के लिए भरे जाने वाले जवाब निम्न गुणवत्ता के साथ ना हों। उन्होंने कहा कि 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों पर विभाग प्रमुख फोकस कर उनका निराकरण करे। कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेंट न रहे। शिकायतों को अच्छे से पढकर संबंधित से चर्चा कर उनका संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। सभी विभाग अंकुर अभियान में दिए गए लक्ष्य को पूर्ण कर इस कार्य में प्रगति लाए और इसके फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करेें। इस कार्य को गंभीरता से लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र की जमीन सम्बंधित सभी ईशु क्लीयर करें। लोक स्वस्थ यंत्रिकी विभाग नल जल योजना में जहॉ कार्यपूर्ण हो गया है वहॉ उसे पंचायत को हेडओवर करें। आगामी ग्रीष्म काल के मद्देनज़र अनुभाग क्षेत्र में विभिन्न मदो से प्राप्त सभी टेंकरो की नम्बरिंग कर लिस्ट तैयार की जाए। साथ ही पीने के पानी का उपयोग कही भी सिंचाई कार्य में नहीं किया जाए। इसकी सतत् मॉनीटरिंग की जाए। जनजातीय कार्य विभाग छात्रवास की व्यवस्थाओं में जहॉ आवष्यकता हो वहॉ सुधार किया जाए। कोई भी व्यक्ति सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना छात्रवास में प्रवेश न करें। सहकारिता विभाग अपनी वसूली के कार्य में प्रगति लाए। एमपीआरडीसी अपनी सड़को से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नियमित जारी रखे। आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही मुहिम के रूप में करें। एएनसी के डाटा अपडेशन में लगातार प्रगति लाए। अगले हफ्ते डीएलसीसी की बैठक आयोजित कर स्ट्रीट वेंडर के कार्य में प्रगति लाए। नगर पालिका विभाग सब्जी मंडी में शाम को भी साफ-सफाई का कार्य करवाए। साथ ही जो लोग सड़क पर कचरा डाल रहे उनके विरूद्ध फाईन करें। सभी अनुभाग में गौरव दिवस के लिए डेट फिक्स करें।
उन्होंने कहा कि सीएम राईस के स्कूल सभी अनुभाग में खुलना है इसके लिए उपयुक्त ज़मीन को चिन्हित किया जाए।इस सम्बंध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की जाए। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग से संबंधित कर्मचारियों के स्वत्वों, पेंशन के प्रकरण जनसुनवाई न आए, इसके पहले ही उनका निराकरण हो। एफआरए के पट्टों की फाईल समयसीमा में प्रस्तुत करे साथ ही जिन प्रकरणों में निर्णय बाकी है उसे भी शीघ्र पूर्ण करें। एसडीएम अपने क्षेत्र में भगोरिया के आयोजन को लेकर बैठक कर ले । साथ ही भगोरिया में जो कोविड वैक्सीन के फस्ट डोज से वंचित रह गए है उनका भी टीकाकरण सुनिश्चित करें। सभी फ्रंट लाईन वर्कर्स को बुस्टर डोज शत प्रतिशित लगाया जाए।
इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा, अपर कलेक्टर श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment