स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी हेतु गाइडलाइन अनुसार निर्धारित सभी घटकों में कार्रवाई करने के निर्देश
संजय शर्मा संपादकहैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार। डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण राहुल चौहान द्वारा गुरूवार को धामनोद एवं धरमपुरी का भ्रमण कर नगर परिषदों द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता गतिविधियों का अवलोकन किया गया। इन दोनों ही निकायों द्वारा उत्सर्जित कचरे का व्यवस्थित निपटान नहीं किया जा रहा है। प्लास्टिक पन्नी या उड़ती हुई पाई गई। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बाउंड्री वाल का अभाव है, आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी हेतु गाइडलाइन अनुसार निर्धारित सभी घटकों में कार्रवाई हेतु संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए गए। धामनोद का ट्रेंचिंग ग्राउंड आवासी बस्ती के समीप होने से यथाशीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु निर्देश दिए गए। नगर परिषद धरमपुरी द्वारा शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत कौशल उन्नयन एवं प्रशिक्षण घटक में आयोजित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया। जहां पर जनरल ड्यूटी असिस्टेंट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसी सेवक सोशल एनवायरमेंटल समूह को निर्धारित मापदंड अनुसार प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। अंत में श्री चौहान द्वारा अंकुर अभियान के अंतर्गत नगर परिषद धर्मपुरी के नवीन कार्यालय भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
No comments:
Post a Comment