ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा पौधारोपण को एक महाअभियान के रूप में मनाया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार। 5 मार्च 2022/ शासन के पौधारोपण को जन आंदोलन बनाने के लिए जनभागीदारी से पौधारोपण को एक महाअभियान के रूप में मनाने के क्रम में शासन के निर्देशानुसार एवं म.प्र. जन अभियान परिषद के आव्हान पर अंकुर योजना के तहत 1 मार्च से 5 मार्च तक होने वाले इस अभियान अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खरसोड़ा अध्यक्ष विकास शर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत खरसोड़ा में विभिन्न फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया गया। म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक व ब्लाक समंवयक रजनी यादव के निर्देशों अनुकम में पौधारोपण के फोटोग्राफ्स वायुदूत अंकुर एप पर अपलोड भी किये गये हैं ।
इस अवसर पर हिन्दू सिंह चौहान प्रदीप दास वैष्णव नाथू लाल चौहान महेश मंडलोई नंदनी शर्मा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहकर पौधारोपण कर बड़े करने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment