श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव परदुग्ध अभिषेक एवं वाहन रैली का आयोजन किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार। गौ रक्षक लोक देवता श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष में माघ शुक्ल की चतुर्दशी 15 फरवरी को जेतपुरा श्री तेजाजी मंदिर में श्री तेजाजी महाराज का दुग्ध अभिषेक एवं हवन पूजन कर ,समरसता का भाव लेकर एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया,जो शहर के प्रमुख मार्गो से होकर मतलब पूरा श्री तेजाजी मंदिर मैं महा महाआरती के साथ समापन किया गया,
जिसमें सभी सनातन धर्म प्रेमी, श्री तेजाजी भक्तों के साथ गौ भक्तों ने सम्मिलित होकर मतलबपुरा मंदिर पर गौ रक्षक लोक देवता के जन्म दिवस के उपलक्ष में महामहिम राष्ट्रपति के नाम गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने व गाय पर अत्याचार बंद किए जाने संबंधित मांग को लेकर एक ज्ञापन दोनों थानों के टीआई को दिया गया। इसमें सभी समाज जनो के के साथ हरिद्वार से पधारे श्री सूर्य देव जी महाराज भी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम मैं पधारे समस्त धर्म प्रेमीयो का आत्मीय आभार
No comments:
Post a Comment