HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 14 February 2022

प्रार्यवेट अस्पतालों में एएनसी का डाटा अपडेट हो - कलेक्टर डॉ जैन

 प्रार्यवेट अस्पतालों में एएनसी का डाटा अपडेट हो -- कलेक्टर डॉ जैन


संजय शर्मा संपादक

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

       धार- 14 फरवरी 2022/ जिले के सभी प्रार्यवेट अस्पतालों में एएनसी का डाटा अपडेट करवाना सीएमएचओ सुनिश्चित करवाएँ । जो अस्पताल डाटा अपडेट का कार्य नहीं करता है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। इस कार्य की लगातार मॉनीटरिंग की जाए। कोविड वैक्सीनेशन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग बच्चों के रेगुलर टीकाकरण पर भी ध्यान दे। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। आशा,एएनएम के माध्यम से लोगों में इसके लिए अवेयरनेस लाए। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के बीएमओं से रिव्यू कर इस कार्य की लगातार मॉनीटरिंग करें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। वे निवास से वर्चुअली बैठक में जुड़े। कलेक्ट्रेट सभागार में सीईओ जिला पंचायत के एल मीणा, एडीएम श्रंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment