HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 9 December 2021

टूटते रिश्ते को फिर से मिला आधार परिवार को मिली फिर से लक्ष्मी

 टूटते रिश्ते को फिर से मिला आधार परिवार को मिली फिर से लक्ष्मी

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

     धार - जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन के मार्गदर्शन में संचालित बन स्टॉप सेंटर (सखी) जो कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए 24 घण्टे निरंतर कार्य करता है वन स्टॉप सेंटर (सखी) प्रशासक सरोजसिंह ठाकुर के संज्ञान में सरदारपुर, राजगढ़ निवासी राधा (काल्पनिक नाम) ने अपने प्रेमी के स प्रकरण दर्ज करवाया गया। अजय (काल्पनिक नाम) द्वारा राधा को भगाकर ले जाने से बिना विवाह लिव इनरिलेशन में रहने के बारे में बताया गया, 10 महीने बाद ही दोनों का झगड़ा हो गया व अजय ने राधा को मारपीट कर घर से निकाल दिया दोनों पक्षों को समझाइश के लिए बुलवाया गया वन स्टॉप सेंटर (सखी) काउसलर चेतना राठौर द्वारा दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई। रिश्ते को बनाये रखने के लिए समझाइश दी गई। जिससे दोनों के पक्ष ने अपनी सहमति प्रदान की गई। विवाह न होने के कारण ही रिश्ते में ज्यादा परेशानी थी. अतः जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में बन स्टॉप सेंटर (सखी) प्रशासक व स्टॉफ एवं दोनों परिवारों की उपस्थिति में साकतिक विवाह कर महिला का घर फिर से बसा दिया। परिवार को जल्द से जल्द विवाह करवाने के लिए भी कहा गया।


No comments:

Post a Comment