HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 9 December 2021

धार जिले में पंचायत निर्वाचन संबंधी शिकायत हेतु कंट्रोल रूम बनाए

 धार जिले में पंचायत निर्वाचन संबंधी शिकायत हेतु कंट्रोल रूम बनाए

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

       धार।  त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 सुचारू रूप से संपन्न करवाये जाने हेतु जिला स्तर पर प्राप्त शिकायतों एवं हेल्पलाईन कार्य के संपादन के लिए लोक सेवको को  जिला, जनपद एवं नगरीय निकायों में निर्वाचन प्रभारियों को दायित्व सौंपा है।  जिला स्तरीय कंट्रोल रूम हेल्पलाईन एवं शिकायत  निवारण हेतु दूरभाष क्रमांक 07292-222765 पर निर्वाचन संबंधी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा  राहुल चौहान डिप्टी कलेक्टर धार नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर 9109479137, भारती डांगी सहायक नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 7987717357,  कपिल राणे सहायक नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर  8770069643  पर शिकायत कर सकते हैं।

        इसी प्रकार जनपद एवं नगरीय क्षेत्रो मे शिकायत  हेतु राधेश्याम वैष्णव मोबाइल नंबर 9926403596 निर्वाचन शाखा प्रभारी जनपद पंचायत धार,  बलराम प्रजापत मोबाइल नंबर 9981876482 निर्वाचन शाखा प्रभारी जनपद पंचायत नालछा,  शंकर प्रजापत मोबाइल नंबर 9993984516 निर्वाचन शाखा प्रभारी जनपद पंचायत तिरला,  दलसिंह परमार मोबाइल नंबर 9893889412 निर्वाचन शाखा प्रभारी जनपद पंचायत सरदारपुर,  कमलेष मोबाइल नंबर 7999479776 निर्वाचन शाखा प्रभारी जनपद पंचायत बदनावर,  मगनलाल मोबाइल नंबर 9981243071 निर्वाचन शाखा प्रभारी जनपद पंचायत मनावर,  अंबाराम सोलंकी मोबाइल नंबर 7000233464 निर्वाचन शाखा प्रभारी जनपद पंचायत उमरबन, शिंदे मोबाइल नंबर 9111297221 निर्वाचन शाखा प्रभारी जनपद पंचायत धरमपुरी,  निंगवाल मोबाइल नंबर 8839013677 निर्वाचन शाखा प्रभारी जनपद पंचायत गंधवानी,  जीवन अलावा मोबाइल नंबर 9584195363, 8827748277, 9993982267 निर्वाचन शाखा प्रभारी जनपद पंचायत कु़क्षी, बाग, डही एवं निसरपुर मे पंचायत निर्वाचन शिकायत संबंधी कंट्रोल रूम बनाये गये है जहा पंचायत निर्वाचन से संबंधित शिकायत की जा सकती है।



No comments:

Post a Comment