HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 7 December 2021

धार-महू संसदीय क्षेत्र के सांसद छतर सिंह दरबार ने रेल परियोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

 धार-महू संसदीय क्षेत्र के सांसद छतर सिंह दरबार ने रेल परियोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           धार। धार-महू संसदीय क्षेत्र के सांसद छतर सिंह दरबार सहित अन्य सांसदों ने विगत दिनों  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्य रूप से धार जिले की सबसे महत्वपूर्ण इंदौर-दाहोद रेल परियोजना को लेकर इसे फिर से शुरू करने को लेकर अपनी बात रखी है। सांसद ने बहुत ही महत्वपूर्ण रूप से इस योजना को आदिवासी अंचल के विकास से जोड़कर बताया है। इसके अलावा इस मौके पर खंडवा-बड़वानी रेल परियोजना के साथ-साथ इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना पर भी चर्चा की गई। वहीं सबसे महत्वपूर्ण रूप से गणपति घाट पर हो रहे हादसे के मामले में सवा दो सौ करोड़ रुपये की जो सिद्धांत एक स्वीकृति मिल चुकी है। उस पर आगे कार्य शुरू करवाने के लिए भी आग्रह किया गया है। 


          सांसद दरबार ने चर्चा में बताया कि हमने तीनों रेल परियोजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री से निवेदन किया  है। मेरे धार जिले की रेल परियोजना के बारे में प्रधानमंत्री से हमने मुलाकात की और उनको बताया कि आदिवासी बहुल जिलों के लिए यह रेल परियोजना बेहद महत्वपूर्ण है। यहां के विकास के लिए यह रेल परियोजना खास है। उन्होंने बताया कि हम सभी सांसदों ने मिलकर यह मांग की है कि रेल परियोजनाओं को शुरू किया जाए और ऐसे लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने बताया कि गणपति घाट को लेकर सवा 200 करोड़ रुपये की मंजूरी पहले ही सैद्धांतिक रूप से मिल चुकी है। इस बारे में हमने बताया कि गणपति घाट में किस तरह से परेशानी आ रही है और उस पर काम शुरू करवाया जा सकता है। इस बारे  में हमने अपनी बातें रखी है। वहीं धार, खरगोन और बड़वानी आदिवासी बहुल जिले में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रयास कर रही है। हमने प्रधानमंत्री से मांग की है कि इन सबके बावजूद अपेक्षा है कि धार, खरगोन और बड़वानी जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए। धार जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाती है तो एक बहुत बड़े वर्ग को लाभ मिलेगा। इसके अलावा विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई है। यह जानकारी भाजपा नेता विश्वाश पांड ने दी।


No comments:

Post a Comment