तिरला में विश्व दिव्यांगता दिवस का आयोजन हुआ
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- तिरला में विश्व दिव्यांगता दिवस कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड स्तरीय पर गुरूवार को किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकुद व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नीना विक्रम वर्मा द्वारा कार्यक्रम का शुभांरश मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रजल्वित कर किया गया। इस एक दिवसीय आयोजन के दौरान दिव्यांगता दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों ने भाग लिया, उन्हें क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार अतिथिगण द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम को विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, श्रीमती मालती मोहन पटेल, अमित पाटीदार ने संबोधित किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, मंडल अध्यक्ष अमित पाटीदार, संजय मुकाती, प्रदीप पाटीदार, श्याम गोस्वामी, शुभम पाटीदार, महेश रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुषमा गोसर व जीवन मकवाना ने किया तथा आभार खण्ड स्त्रोत समन्वयक राम चौहान ने माना।
No comments:
Post a Comment