HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 13 November 2021

जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

 जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

बस स्टैंड पर पुतला फूंक कर रैली निकाल कर दिया ज्ञापन

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           राजोद - (सतीश राठौड़ ) धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाल मुकुंद सिंह गौतम के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन द्वारा दिनाँक 11 नवंबर 2021 गुरुवार को राजोद में एक ज्ञापन मार्च निकाला गया था जिसमें मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव के खिलाफ बेबुनियाद भाषण देते हुए झूठे आरोप लगाकर एक अच्छे जननेता की छवि आम जनता के बीच में बिगाड़ने का प्रयास किया गया था! जिससे नाराज भारतीय जनता पार्टी एवं दत्तिगांव मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा दिनाँक 13 नवंबर 2021 शनिवार को राजोद बस स्टैंड पर गौतम के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका गया व रैली के रूप मे थाना राजोद पंहुच कर थाना प्रभारी वसुनिया को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरदारपुर के नाम ज्ञापन दिया गया ! जिसमें मांग की गई हैं कि दिनाँक 11 नवंबर को कांग्रेस संगठन द्वारा एक ज्ञापन मार्च निकाला गया था जिसमें राजोद थाने पर पहुंच कर वहाँ पर भाषण बाजी की गई थी ! इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष गौतम ने भी भाषण दिया था जिसमें गौतम द्वारा मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाते हुए उनके ऊपर जिले में अनैतिक, अवांछनीय, अवैध धंधों मैं लिप्त होने का झूठा आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई ! ज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि खुद जिला कांग्रेस अध्यक्ष गौतम स्वंय अवैध शराब बेचने, गुंडा लिस्ट में नाम व धार जिले के विभिन्न थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज होकर इन पर जिला बदर की कार्रवाई पस्तावित है ! ऐसे व्यक्ति द्वारा साफ़ छवि के जन नेता व केबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव के विरुद्ध ओछे व घिनोने आरोप लगाकर उनकी मानहानि की है ! बालमुकुंद सिंह गौतम ने ऐसे आरोप लगाकर मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के सदस्य का अपमान कर कानून अपराध किया है ! जिसके कारण भाजपा कार्यकर्ताओं व दत्तिगांव समर्थकों को ठेस पहुंची है ! भाजपा व दत्तिगांव मित्र मंडल झूठे व बेबुनियाद आरोपों की निंदा करते हुए बालमुकुंद सिंह गौतम को जिला बदर करने की मांग के साथ  एक केबिनेट मंत्री की छवि बिगाड़ने पर वैधानिक कारवाई की मांग उपरोक्त ज्ञापन के माध्यम से करते है ! 


           ज्ञापन का वाचन मन्नालाल पुरोहित द्वारा किया गया, इस अवसर पर  कन्हैयालाल पटेल, ओम बन्ना संदला, रामलाल सगित्रा, सुनिल द्विवेदी, हेमंत डाँगी, सुभम दीक्षित, सनी गर्ग, राजेंद्र सिंह सलवा, कालूराम मारू बरमण्डल, राजेश बैरागी,आशीष शर्मा,अरुण पटेल, शिवराज सिंह राठौर,अनिल पार्टनर, अनिल चौधरी, यशवंत जायसवाल, दीपक वीर, प्रकाश झिंझोटा, नारायण सगित्रा, नंदलाल झिंझोटा, रोहित बैरागी, विष्णु दास बैरागी, रामगोपाल कावलिया, दिनेश जायसवाल, मुकेश ठन्ना, श्याम धनोलिया, राजेश गामड़, जितेंद्र गामड़, दीपक धाकड़, पवन पुरोहित, राम मुकाती, राहुल जायसवाल, संदीप बाबा, कान्हा किंग,ऋषभ जायसवाल,साकिर बॉस, जगदीश सरपंच, श्रवण बाबा,प्रेम चावड़ा आदि सेकंडों कार्यकर्ता उपस्थित थे !


No comments:

Post a Comment