HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 14 November 2021

विधिक सेवा प्राधिकरण के आजादी अमृत महोत्सव का समापन हुआ

 विधिक सेवा प्राधिकरण के आजादी अमृत महोत्सव का  समापन हुआ

समापन अवसर पर आतिथ्य के रूप में  न्यायमूर्ति,न्यायाधीश,कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल 

धार -  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 से 14 नवंबर, 2021 तक आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश  अखिलेश जोशी की अध्यक्षता में एवं सचिव श्रीमती एस. विनीता के मार्गदर्शन में माननीय न्यायमूर्ति शैलेन्द्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला दंडाधिकारी  डाॅ. पंकज जैन व पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह के विशेष आतिथ्य में तहसील बदनावर स्थित ग्राम करोदा में वृहद साक्षरता व मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय न्यायमूर्ति द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत साक्षरता एवं पहुॅंच कार्यक्रम संपूर्ण देश में आयोजित किया जा रहा है, अभियान का मुख्य उदद्ेश्य जन-सामान्य तक विधिक सेवा प्राधिकरण की पहचान व उनकी कार्यप्रणाली से अवगत कराना है। कोई भी व्यक्ति निर्धनता निःशक्तता, निर्योग्यता अथवा असाक्षरता के कारण न्याय प्राप्त करने के अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित न होने पाये, इसके लिए प्राधिकरण निःशुल्क रूप से अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान अखिलेश जोशी द्वारा नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजना तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी गई। तथा जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित जनता को अपने कर्तव्य एवं अधिकारों के बारे में जागरूक होने के लिए कहा गया। उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 02.10.2021 से अधिक से अधिक लोगों तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जानकारी तत्संबंधी जागरूकता प्रसारित करने के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन किए गए जिसमें लगभग 226 टीम बनाई जाकर 3500 सदस्यों को इस कार्य हेतु लगाया गया। जिसमें पोस्टल विभाग के समन्वय से भी डोर-टू-डोर कैंपेंन का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त कुल 347 मोबाईल वैन लगाई गई जिनसे करीब 12,25,606 लोगों में जनजागरूकता जन प्रसारित की गई। कुल 57 साक्षरता शिविर इस दौरान आयोजित किए गए जिनमें करीब 40782 लोग लाभांवित हुए। इसके अतिरिक्त प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया यथा फेसबुक ट्विटर, विभिन्न प्रकार के ऐप एवं यूट्यूब के जरिए भी जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया जिनसे करीब 37670 संख्या में लोगों तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहुॅच बनी।


  कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाये गये तथा पात्रता अनुसार लाभार्थीयों को प्रमाण पत्र, ट्रायसिकल, स्वीकृति आदेश आदि प्रदान किये गये जो निम्नानुसार है-

    राजस्व विभाग द्वारा राज्य व जिला स्तर पर संचलित पखवाडा भू शुद्धिकरण योजना अंतर्गत 382 लोगों को लाभान्वित किया गया।


     महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना में 9,268, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में 4,312 तथा कुपोषण मुक्त म.प्र. योजना अंतर्गत 1103 लोगों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। शिक्षा विभाग के द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के 81555 बच्चों , निःशुल्क गणवेष 29296 बच्चे तथा मध्यान्ह भोजन से 18288 बच्चों ,ममोरा गैस एजेंसी द्वारा उज्जवला योजना अंतर्गत 3000 लोगों को रजिस्ट्रेशन कर 02 लोगों का कनेक्सन वितरण किया गया।

    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन एवं नल जन योजना में 1400 लोगों को लाभान्वित किया गया।म.प्र. पश्चिमी विद्युत वितरण विभाग द्वारा 58391 व्यक्ति को लाभान्वित किया गया।

    जनपद पंचायत अंतर्गत ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा स्वास्थ्य भारत मिशन योजना अंतर्गत 15 लोगों को लाभान्वित किया गया।इसी प्रकार सामाजिक न्याय विभाग के 14006 लोगों का पेंशन प्रमाण पत्र की राषि रूप्ये 8423600 प्रतिमाह स्वीकृत की गईं, कृषि विभाग के ग्राम बीज ग्राम योजना अंतर्गत 19 लोन, स्प्रे पंप के 15, पाईपलाईन स्प्रे के 03 लोन स्वीकृत किये गये। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 200 पशुओं के लिए दवाई वितरण कर 48 लोगों को योजना से लाभान्वित किया गया।

   उद्यानिकी विभाग द्वारा फल क्षेत्र विस्तार योजना में 06 एवं कृषि सिंचाई योजना में 20, जैविक खेती में 02 तथा प्याज भंडारण योजना अंतर्गत 02 इस  प्रकार कुल 30 लोगों को लाभान्वित किया गया।

   चिकित्सा विभाग द्वारा 43 टीकाकरण, 05 लोग ब्लड डोनेशन तथा मेडिकल कैम्प से 24 लोगो को दवाई वितरण कर 72 लोगो को लाभान्वित किया गया। तथा आयुष विभाग द्वारा जीवन अमृत योजना अंतर्गत 15 लोगों को काडा वितरण किया गया।    राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 05 समूहों को कुल 17 लाख का सीसीएल लोन वितरण किया गया। तथा दिव्यांग स्वासहायता समूह द्वारा लसहुन अदरक की चटनी, पापड व  मूग बडी तैयार कर 150 लोगों को वितरण कर लाभान्वित किया गया।


चारभुजा एचपी गैस एजेंसी द्वारा 03 लोगों को रसोई गैस सामग्रीयों का वितरण किया गया।

  म.प्र. राज्य विपणम संघ तथा सहकारी वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति द्वारा 09 मेंबर को 15 इफको, 15 डीएपी, 15 यूरिया खाद इस प्रकार कुल 45 लोगों को खाद वितरण किया गया।

  कार्यकम में मुख्य रूप से समस्त तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष अपर जिला न्यायाधीश, समस्त न्यायाधीशगण, जिला प्रशासन के मुख्य पदाधिकारी, तहसील अभिभाषक संघ अध्यक्ष व अधिवक्तागण, जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन विशेष न्यायाधीश श्रीमान अशोक कुमार शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।



No comments:

Post a Comment