HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 29 November 2021

धार की असली हीरो ललिता बाई को सीएम ने दी बधाई कलेक्टर एसपी ने सौंपा प्रमाण पत्र

 धार की असली हीरो ललिता बाई को सीएम ने दी बधाई कलेक्टर एसपी ने सौंपा प्रमाण पत्र 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

        धार - ज़िला मुख्यालय स्थित अर्जुन कॉलोनी की निवासी ललिता बाई को आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी। कलेक्टर एसपी ने ललिता को असली_हीरो का प्रमाण पत्र सौपा। यहां वीसी कक्ष में कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह, एडीएम सलोनी सिडाना सहित अधिकारी मौजूद थे।

 ललिता बाई असली हीरो कैसे बनी ?


      छत्तीसगढ़ की नाबालिग बालिका को उसकी ही पड़ोसी महिला द्वारा छत्तीसगढ से पीथमपुर में नौकरी का झांसा देकर लाया गया था। धार स्थित अर्जुन कॉलोनी में रखा गया, दो अन्य आरोपियों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया। जब यह बात ललिता बाई को पता चली तब उनके द्वारा चाइल्ड लाइन और पुलिस थाने पर सूचना दी गई तथा चाइल्ड लाइन और पुलिस थाने की सम्मिलित टीम ने बालिका को रेस्क्यू कर तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया। तत्पश्चात "ग्रामीण जीवन ज्योति बालिका अनुरक्षण गृह राउ" में बालिका की काउंसलिंग की जाकर बालिका को परिवार के सुपुर्द किया गया। प्रकरण में महिला थाना धार में पंजीबद्ध तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है। ललिता बाई के इस उत्कृष्ट कार्य एवं सजगता हेतु सीएम श्री चौहान ने सराहना करते हुए बधाई दी।


No comments:

Post a Comment