श्रीकृष्ण गोपाल गोशाला राजोद पर आज से श्री भागवत महा पुराण कथा का शुभारंभ
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
राजोद -( सतीश राठौड़ ) गोपाल गोशाला राजोद पर प. कमल किशोर जी नागर के सुपुत्र प.प्रभु जी नागर के मुखारबिंद से श्री भागवत महापुराण की कथा का वाचन 29,11,2021 से 5,12,2021 तक सात दिवसीय वाचन श्री कृष्ण गोपाल गोशाला राजोद सजोद पर किया जाएगा।
कथा शुभारंभ से पूर्व रानीखेड़ी स्थित विश्वेश्वरी माता मंदिर से कलश यात्रा धर्म ध्वजा के साथ बेंड बाजो से निकाली गई । बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाए व पुरूष कलश यात्रा में शामिल हुए ।
No comments:
Post a Comment