एक दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - शहर के रोटरी क्लब मैदान पर आयोजक आशीष जाट एवं संयोजक विपुल भाया मित्रमंडल के द्वारा एक दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था । जिसमे जिले की कुल आठ टीमों ने भाग लिया तथा धार की ही रोटरी क्लब विजेता बनी वही मॉर्निंग स्टार उपविजेता रही , उद्घाटन भाजपा वरिष्ठ नेता श्याम जी नायक एव पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सन्नी रिन द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि धारजिला पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह एवं समापन में मनोज ठाकुर, विपुल चोपड़ा,रवि मेहता , मयंक म्हाले, सन्नी चौहान, राजेश मुवेल,विजय मीणा , आशीष जाट, पियूष यादव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment