धन्वंतरी जयंती पर उत्तम स्वास्थ की कामना के साथ मनाया गया छठवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - आयुष विभाग धार के तत्वाधान में शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय धार में धनतेरस के दिन राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेश चंद्र मुवेल एवं मुख्य अतिथि राजीव यादव ,भाजपा जिला अध्यक्ष, विशेष अतिथि डॉ रमाकांत मुकुट के द्वारा भगवान धन्वंतरी की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया। डॉ मुवेल ने बताया कि भगवान धनवंतरी को आयुर्वेद का जनक माना जाता है एवं उनकी जयंती के दिन समस्त आयुर्वेद जगत उनकी पूजा अर्चना कर उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री यादव के द्वारा जिले के समस्त आयुष चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना काल में किए गए विशेष कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ नरेश वागुल के द्वारा इस वर्ष की थीम पोषण के लिए आयुर्वेद के महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम का आभार आरएमओ डॉ अतुल तोमर के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पोषण के लिए आयुर्वेद विषय पर व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। डॉ केके पाटीदार, डॉ चंपालाल पाचुरेकर, डॉ बालकृष्ण मालवीय, डॉ घनश्याम मीणा , डॉ सुनीता सोलंकी आदि के द्वारा व्याख्यान दिया गया।
इस अवसर पर डॉ नरेंद्र नागर, डॉ गायत्री मुवेल, डॉ भाग्यश्री नावडे,डॉ दिनेश कर्मा राम सिंह बामनिया, सिक्कमसिंह, सज्जन सिंह आदि अधिकारी कर्मचारी, पत्रकार गण एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment