HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 3 November 2021

मुख्यमंत्री कोविड-19 योजना के तहत् प्रतिमाह 5 हजार रूपए पेंशन बच्चों को आर्थिक एवं खाद्य सुरक्षा प्रदाय की जा रही

 मुख्यमंत्री कोविड-19 योजना के तहत् प्रतिमाह 5 हजार रूपए पेंशन बच्चों को आर्थिक एवं खाद्य सुरक्षा प्रदाय की जा रही

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           धार -  कोरोना महामारी के चलते जिन बच्चों ने अपने माता-पिता/अभिभावको को खो दिया है, ऐसे बच्चों कीे देखभाल, शिक्षा की व्यवस्था शासन द्वारा की जा रही है। इसके तहत् ऐसे बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड-19 योजना के तहत् प्रतिमाह 5 हजार रूपए पेंशन बच्चों को आर्थिक एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान की जाती है। 

     जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्रीजी  के निर्देशानुसार कोविड महामारी के चलते अपने माता-पिता को खो देने वाले बच्चों को दिपावली के अवसर पर ये स्वयं को अकेला या उपेक्षित न समझे तथा खुशियॉ बाटने मिठाई, फुलझडी एवं उपहार विभाग द्वारा प्रदान किये गये। जिले में ऐसे 36 बच्चे है, जिन्हे वर्तमान में इस योजना का तहत् लाभ प्रदान किया जा रहा है। ऐेसे सभी बच्चों को मिठाई, फुलझडी एवं उपहार विभाग द्वारा वितरित किये जा है। 

     मुख्यमंत्री कोविड-19 योजना-अन्तर्गत् ऐसे समस्त बच्चे पात्र है (जिनके माता-पिता नही रहे) जिन्होने 1 मार्च 2021 से 30 जुन 2021 के मध्य अपने माता/पिता, कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता मे से दोनो या किसी एक को खो दिया है तथा दुसरे की मृत्यु इस अवधि के पूर्व कभी भी हुई हो ऐसे बच्चे पात्र होकर उन्हे इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।


No comments:

Post a Comment