अमृत महोत्सव अंतर्गत जागरूकता अभियान, वृहद् साक्षरता शिविर एवं मेले का आयोजन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार संपूर्ण देश में आज 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जागरूकता अभियान एवं वृहद् साक्षरता शिविर एवं मेले का आयोजन किया जाएगा। जागरूकता अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्चतम न्यायालय, प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति के मुख्य अतिथ्य में व भारत के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ती एवं संरक्षक तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय व उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति की गरीमामय उपस्थिति में किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम का लाईव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से संपूर्ण देश में प्रसारित किया गया। उक्त कार्यक्रम के अनुक्रम में मुख्य न्यायाधिपति/संरक्षक न्यायमूर्ती मोहम्मद रफीक तथा कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ती प्रकाश श्रीवास्तव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में कार्यक्रमों की श्रंखला का ऑनलाईल शुभारंभ किया गया।
इसी तारतम्य में जिले में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री अखिलेश जोशी के मुख्य अतिथ्य में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एस.विनीता के मागदर्शन में सर्वप्रथम डाक बंगला लोक निर्माण विभाग से त्रिमूर्ती चौराहा होते हुए लागबाग, घोडा चौपाटी तक प्रभात-फेरी का आयोजन किया गया । जिसमें अधिवक्तागण, छात्र-छात्राएं, एन.सी.सी केडेट अन्य स्कूलों के स्काउॅट केडेट, आगंनवाडी कार्यकर्ता, समाजसेवी, पी.एल.व्ही, न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहें ।
इसके पश्चात लालबाग में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री जोशी ने दीप प्रज्जवलन कर जागरूकता अभियान शुभारंभ किया जाकर वृहद् साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर एलईडी के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के शुभारंभ कार्यक्रम का तथा माननीय न्यायमूर्ति के उद्बोधन एवं मुख्य अतिथि राष्ट्रपति के उद्बोधन का लाईव प्रसारण देख व सुना गया। कार्यक्रम स्थल पर ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कि विभिन्न योजनाओं, महिला बाल विकास की योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए । जिसमें प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं जैसे मध्यस्थता योजना, घरेलु हिंसा अधिनियम, नशा के दुष्प्रभाव एवं उनके उन्नमूलन संबंधी जानकारी दी गई ।
साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनों की जानकारी दी गई तथा अपेक्षित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु चिन्हित किए गए। स्वास्थ्य विभाग के सहायोग से वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं नगरपालिका, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment