महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
राजोद - ( सतीश राठौड़ ) भाजपा व दत्तीगांव मित्र मंडल द्वारा पंचायत पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई सर्वप्रथम गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर जनपद सीईओ शैलेंद्र शर्मा व अनील मंडलोई, मन्नालाल पुरोहित व सुनील द्विवेदी के द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया जनपद सीईओ शैलेंद्र शर्मा व मन्नालाल पुरोहित के द्वारा गांधी जी शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।
इस मौके पर पंचायत सचिव तुलसी दास बैरागी,मय्याराम बच्चन, आशीष शर्मा, यशवंत जायसवाल दिनेश जायसवाल, दीपक वीर, अजय पटेल, रामगोपाल कावलिया, अरुण पटेल, राजेश गामड़, जितेंद्र गामड़, संजय सोलंकी, पवन पुरोहित रमेश नंदेडा, कैलाश मेडा, रमेश मेड़ा, निलेश पुरोहित,राहुल जायसवाल, राहुल धाकड़ चिंटू नायमा, गोपाल वीर, देवेंद्र बैरागी, दिनेश चारण, देवकरण चारण गौरव बग्गड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ठीक कार्यक्रम पश्चात नवीन पदस्थ सचिव महोदय तुलसी दास बैरागी का स्वागत भी मित्र मंडल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश जायसवाल ने किया व आभार अजय पटेल ने माना। इस बीच ग्राम सभा पंचायत भवन में हुई ग्राम सभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व डिजिटल सखी भी उपस्थित थी । ग्राम सभा में भाजपा व दत्तीगांव मित्र मंडल की मांग पर नगर के लिए कचरा वाहन का ठहराव प्रस्ताव किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता मय्याराम बच्चन ने की आभार सचिव ने माना। कार्यक्रम के पश्चात पौधारोपण किया गया।
No comments:
Post a Comment