HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 17 October 2021

माँ विश्वेश्वरी मंदिर रानीखेड़ी पर मंदिर के प्रांगण में एक भव्य यशगान कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

 माँ विश्वेश्वरी मंदिर रानीखेड़ी पर मंदिर के प्रांगण में एक भव्य यशगान कवि सम्मेलन का  आयोजन हुआ

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

          राजोद - ( सतीश राठौड़ )  सेवा ही संकल्प का भाव हृदय में रखकर जनहित के कामो में अग्रणी संस्था आजाद ऐ हिन्द द्वारा विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । माँ विश्वेश्वरी मंदिर रानीखेड़ी पर मंदिर के प्रांगण में एक भव्य यशगान कवि सम्मेलन का  आयोजन हुआ । जिसमें यशगान हुआ उन अमर वीर शहीदों का जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए हँसते हुए अपने प्राणों की आहुति देदी । यशगान उन माताओ का जिन्होंने ऐसे सपूत दिए जिन्होंने अंग्रेजों की गुलामी को स्वीकार  नही किया बल्कि इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया । यशगान वीरो की अमर गाथाओ का यशगान मातृभूमि की इस पावन मिट्टी का यशगान भारत माता का हुआ । 


            कार्यक्रम में अतिथि के रूप में इनकी गरिमामयी उपस्थिती रही महंत श्री गणपत दास जी रामबोल आश्रम , मोहन नारायणजी शहीद समरसता मिशन संस्थापक, ललित कोठारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धार विभाग कार्यवाहक , बाबूलाल हामड़आर एस एस धार जिला कार्यवाहक, लाखन सिंह  बजरंग दल धार विभाग संयोजक , कलसिंह भाभर भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ,अशोक  जैन हिन्दू नेता धार , मनोज सोमानी भाजपा धार जिला महामंत्री , गुमान सिंह  डामोर रतलाम झाबुआ संसद , जय  सूर्या भाजयुमो जिला महामंत्री धार, कमल सिंह डामोर, दिलीप जी चौहान, वेल सिंह  भूरिया पूर्व विधायक, 


           नवीन बानिया पूर्व मंडल अध्यक्ष , अमृत पायल पूर्व मंडल अध्यक्ष,  नरेश  राजपुरोहित पूर्व किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष , अखिलेश यादव सरदारपुर मंडल अध्यक्ष , मदन चोयल रिंगनोद मंडल अध्यक्ष,  गिरधारी  चौधरी राजगढ़ मंडल अध्यक्ष , बगदीराम  बंबोरिया उपसरपंच , हीरालाल  मदारिया जनपद सदस्य राजोद एवं भाजपा व संस्था आज़ाद ऐ हिन्द के कार्यकर्ता मौजूद रहे । 


           कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा  भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिप प्रज्जलित कर किया गया तद्पश्चात संस्था के अध्यक्ष दीपक  फेमस मंडल अध्यक्ष राजोद व कार्यकर्ता द्वारा अतिथियों का स्वागत कर माँ भारती का चित्र भेंट कर किया गया । इसी कड़ी में राजोद क्षेत्र के सभी पत्रकारों का स्वागत कर प्रसस्ति पत्र व माँ भारती का चित्र भेंट किया  । स्वागत भाषण दीपक  फेमस द्वारा दिया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में मोहन नारायणजी ने वक्तव्य दिया  उन्होंने कहा इस देश की धरती पे अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अनेको अनेक वीर दिये टंट्या मामा हो राणा पुंजा, भीमा नायक ,रानी दुर्गावती हो शहीद भगत सिंह, चंदशेखर आजाद , ऐसे कई महामानव जननायक है जिन्होने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी ऐसे लाखो बलिदान के बाद हमे आजादी मिली है । तदुपरांत रात्रि 10.30 बजे माँ शारदा की वंदना के साथ काव्यपाठ प्रारंभ हुआ । इसी बीच नगर के गौरव राष्ट्रीय कवि जानी बैरागी का नागरिक सम्मान भी संस्था के सदस्यों व दानदाताओं  द्वारा साँफ़ा बांधकर माँ भारती का चित्र भेंट किया गया।




No comments:

Post a Comment