HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 18 October 2021

विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेंटियर द्वारा आम जन को किया जा रहा मौलिक अधिकारों प्रति जागरूक

 विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेंटियर द्वारा आम जन को किया जा रहा मौलिक अधिकारों प्रति जागरूक

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

            धार - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार संपूर्ण देश में 2 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत विधिक जागरूकता अभियान एवं वृहद विधि साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में प्रधान जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष श्री अखिलेश जोशी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एस विनीता, जिला विधिक सहायता अधिकारी मुकेश कौशल के मार्गदर्शन में विधिक सेवा जन जागरूक किया जा रहा है जिसमें पैरालीगल वालेंटियर शिव सिंह तोमर, निवेदिता शर्मा द्वारा प्रचार वाहन के साथ ग्राम सोनिया खेड़ी,घटोदा, अमर शहीद रविंद्र सिंह राठौर ग्राम पाना,सिलोदा, खिलाड़ी, लोहारी खुर्द, टकरावदा, धामंदा छटिया आहू खरमपुर सिंदोड़ा चिखलिया सहित लगभग 35 गांवों में आमजन को नुक्कड़ सभा कर विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जागरूक कर  मौलिक एवं मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बाल श्रमिक अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई।


No comments:

Post a Comment