HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 25 October 2021

सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में नरवाई जलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करें- कलेक्टर डॉ पंकज जैन

 सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में नरवाई जलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करें- कलेक्टर डॉ पंकज जैन

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

     धार - सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में नरवाई जलाने वालोे के विरूद्ध कार्यवाही करें। नरवाई का उपयोग कौन-कौन  से उद्योग में हो सकता है इसके  लिए जिला पंचायत एवं उद्योग विभाग कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिले में बहुत से स्थानों पर नरवाई जलाई जाती है उद्योग में नरवाई का यूज करने के प्रयास किए जाए। जिससे नरवाई जलाने की आवश्यकता न पडे। जिले में नरवाई जलाए जाने पर राज्य स्तर से नाराजगी जाहिर की जा रही है। सभी एसडीएम इसमें चालानी कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।  यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सोमवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। 


        बैठक में उन्होंने उर्वरक की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कृषक संगठनों एवं कृषको को उर्वरक उपलब्धता की जानकारी देने के लिए सतत सम्पर्क में रहे और बताए कि उवर्रक की पर्याप्त उपलब्धता है। बैठक में एमपीईबी विभाग ने बताया कि आक्सीजन प्लांट में विद्युत की समस्याओं का फेज वाईज निराकरण चालू हो गया है बाकि स्थानों पर भी शीध्र किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि गुरुवार को वैक्सीनेशन के लिए मेजर डे रहेगा। इसके लिए अभी से सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र की नहरों की समय पर साफ-सफाई की कार्यवाही सुनिश्चित करें।  वैक्सीनेशन का कार्य में मनावर, कुक्षी तथा सरदारपुर में कम हुआ है। इन क्षेत्र में फस्ट डोज का टारगेट शत प्रतिशित पूर्ण किया जाए। राजस्व अभियान के लिए प्रतिदिन प्रगति लाए। त्यौहारों को लेकर अपने क्षेत्र मे अभी से ट्राफिक तथा अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। 

      इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment