HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 25 October 2021

जिला भोज चिकित्सालय धार में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना का हुआ शुभारंभ

 जिला भोज चिकित्सालय धार में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना का हुआ शुभारंभ

वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से और धार में जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव यादव ने सम्बोधित किया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

     धार -  भारत सरकार द्वारा प्रायोजित बहुआयामी स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ कार्य पूरे घर जिले में किया गया जिसे वर्चुअल माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा दूरदर्शन के माध्यम से वाराणसी उत्तरप्रदेश से सम्बोधित किया गया।  जिला चिकित्सालय में इस कार्यक्रम हेतु भव्य व्यवस्था कर आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव यादव ,विशेष अतिथि विपिन राठौर नगर  मंडल अध्यक्ष व नगरपालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया मंचासीन रहे।

          कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पमाला पहनाकर अतिथि द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेन्द्र चौधरी, सिविल सर्जन डॉ एमएल मालवीय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ  सुधीर मोदी, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ संजय  भंडारी, आरएमओ डॉ संजय जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सिविल सर्जन डॉ  मालवीय द्वारा योजना के बारे में संक्षिप्त परिचय देकर उदबोधन दिया व चिकित्सालय में दी जा रही सेवाओ के बारे में विस्तृत रूप से बताया ।

          मुख्य अतिथि राजीव यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा की कोविड महामारी में जिले में किन किन समस्याओं से जिले के नागरिकों को जूझना पड़ा इसलिए केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्पूर्ण भारत मे स्वास्थ्य सेवाओं में निचले स्तर से मजबूती इस योजना के माध्यम से की जावेगी ताकि हर वर्ग के नागरिक को स्वास्थ्य सेवाओं हेतु भारत सरकार की हर स्वास्थ्य संस्था में अधिक से अधिक उपचार की सुविधाएं प्राप्त हो जावे। उनके द्वारा देश मे 100 करोड़ से ज्यादा लोगो के टीकाकरण हो जाने पर धार जिले के समस्त स्वाथ्यकर्मी शासकीय अधिकारी.कर्मचारियों,भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाईया व शुभकामनाएं दी जिन्होंने दिन रात परिश्रम कर धार जिले में कोविड टीकाकरण को अति सफल बनाया है।।     


   जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा टीकाकरण की जिले में कोविड टीकाकरण व आज चल रहे कोविड टीकाकरण महाअभियान के बारे में विस्तार से बताया एवं इसे निरन्तर बनाए रखने की अपील की।

   जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ  संजय भंडारी द्वारा वैश्विक महामारी के प्रारम्भ होने की स्तिथि किस प्रकार से विश्व मे यह फैला सम्पूर्ण देश मे लॉक डाउन के समय कोरोना के फैलाव की दोनों लहरों के बारे में विस्तृत रूप से बतलाया। जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ संजय भंडारी द्वारा वैश्विक महामारी के प्रारम्भ होने की स्तिथि किस प्रकार से विश्व मे यह फैला सम्पूर्ण देश मे लॉक डाउन के समय कोरोना के फैलाव की दोनों लहरों के बारे में विस्तृत रूप से बतलाया। तीसरी लहर के आने की संभावना के बीच ज्यादा से ज्यादा कोविड टीकाकरण करवाने पर जोर दिया।साथ ही कोविड 19 अनुकूल व्यवहार को निरन्तर अपनाए जाने हेतु समझाया।


     उन्होंने विस्तृत रूप से बतलाया कि यह मानव समुदाय व कोरोना वायरस के बीच मे ऐतिहासिक युद्ध चल रहा हैएजहाँ जिस प्रकार से इंसान अपने समुदाय को बचाने हेतु कोविड टीके व अन्य संसाधन से अपनी जाने बचाने में लगा है वही कोरोना वायरस भी अपने नए नए स्ट्रेन में बदलाव कर मानव समुदाय के सामने नित नई चुनौती पैदा कर रहा है। मानव समुदाय इस युद्ध मे हम अवश्यभावी विजयी होंगे । तीसरी लहर के आने की संभावना के बीच ज्यादा से ज्यादा कोविड टीकाकरण करवाने पर जोर दिया।साथ ही कोविड 19 अनुकूल व्यवहार को निरन्तर अपनाए जाने हेतु समझाया।

     प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने वर्चुअल सम्बोधन में कहा  कि कोविड महामारी ने हमें बतला दिया कि  लोक स्वास्थ्य प्रणाली के दीर्घकालीन संस्थागत ढ़ाचे को हमे मजबूत कितनी ज्यादा करने की है। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना व आयुष्मान भारत अवसरंचना योजना का उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य संस्थागत ढ़ाचे सर्विलेंस और स्वास्थ्य अनुसंधान अंतर्गत कमियों को पूरा करना है ताकि समुदाय में किसी भी तरह की महामारी ध्स्वास्थ्य संकट के प्रबंधन में देश की हर छोटी से छोटी स्वास्थ्य संस्था व आत्मनिर्भर हो।

       माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ वाराणसी उत्तर प्रदेश में किया गया जिसमें केंद्रीय स्तर के मंत्री गण व उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी उपस्थित होकर वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया।

    कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारीगण डॉ कृष्णकांत सोनी डॉ अशोक पटेल डॉ अनिल वर्मा क्वारंटाइन प्रभारी  डॉ कल्याणसिंह जादौन  मीडिया अधिकारी तारा यादव डीसीएम मुकेश मालवीय  चिकित्सा कर्मचारी संघ अध्यक्ष तरुणा काले अस्पताल प्रबंधक नेहा वर्मा  दिनेश जसवाल   डॉ श्रीनिवास साहू चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकगण मैट्रन वार्ड इंचार्ज कर्मचारी व स्टॉफ उपस्थित रहा। मंच का संचालन  शैलेन्द्र तिवारी पेंशनर एसोसिएशन संघ अध्यक्ष द्वारा किया गया। 


No comments:

Post a Comment