HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 27 October 2021

धार जिले के समस्त बैंकों द्वारा 24.85 करोड़ के ऋण स्वीकृत कर वितरण किया गया

 धार जिले के समस्त बैंकों द्वारा  24.85  करोड़ के ऋण स्वीकृत कर वितरण किया गया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

          धार -  वित्तिय सेवा विभाग भारत सरकार व राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति भोपाल के निर्देशन में  बैंकों का मेगा ग्राहक जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम संपन्न किया गया।  बैंक ऑफ इंडिया  अग्रणी जिला कार्यालय धार की अगुवाई में सभी राष्ट्रीयकृत निजी बैंक, ग्रामीण बैंक और अन्य सभी वित्तीय संस्थाओं का एक छत के नीचे एक दिवसीय कार्यक्रम जनसंपर्क अभियान का आयोजन धार में आयोजित किया गया। इसमें पूरे जिले के13 ब्लॉकों में 16.10.2021 से 15.11.2021 तक यह आभियान रहेगा ,

           इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक  लोकेश कृष्ण इंदौर अंचल के आंचलिक प्रबंधक,  कुमार सुबोध आँचलिक प्रबंधक  एवं नाबार्ड डीडीएम श्रीमती चापेकर , एमपीजीबी आर. एम.  एम एस यादव, गोपाल झंवर, अग्रणी जिला प्रबंधक बलराम बैरागी , क्षेत्र प्रबंधक राहुल राय, आरसेटी निदेशक प्रवीण शर्मा, संजय सोनी ,अन्य बैंकों के प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे 


          जनसंपर्क अभियान के तहत त्योहारों के रंग बैंकों के संग और मन में उमंग थीम पर विभिन्न योजनाओं में जिले के समस्त बैंकों द्वारा लोन वित्तीय सेवाओं का अवसर प्रदान किया गया

   इस आयोजन में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आधार  कार्ड बनाने, सुधार करवाने का विशेष स्थल ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार लगवाया गया साथ ही बैंकों के काउंटर के माध्यम से ऑन द स्पॉट जनधन खाते खोले गए जिसमें 0 बैलेंस रखा जाता है 


        इसी कड़ी में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिले के समस्त बैंकों के 24.85 करोड़ स्वीकृत ऋण पत्रों का वितरण किया गया बैंक आफ इंडिया के महाप्रबंधक  लोकेश कृष्ण ने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया  मां सरस्वती की वंदना के पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात हुई.कार्यक्रम का संचालन  सुजीत धोड़पकर बदनावार ने किया




No comments:

Post a Comment