HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 23 October 2021

किसान भाई विक्रताओं से खाद खरीदने का पक्का बील अवश्य लें- कलेक्टर डॉ पंकज जैन

 किसान भाई विक्रताओं से खाद खरीदने का पक्का बील अवश्य लें- कलेक्टर डॉ पंकज जैन

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

       धार -  कलेक्टर डॉ.पंकज जैन द्वारा कृषि आदान की लगातार समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि तथा सबद्ध विभागों को निर्देशित किया है कि जिले के निजी पंजीकृत उर्वरक, बीज एवं दवा विक्रेताओं से किसान भाई रबी मौसम की बुआई के दौरान खाद, बीज एवं कीटनाशक दवा का क्रय जिन संस्थाओं से करते है, उसका पक्का बील अवश्य ले। यदि कोई व्यापारी, दुकानदार पक्का बील देने में आनाकानी करता है अथवा समय पर बील नहीं देता है तो अविलम्ब इसकी जानकारी स्थानीय एस.डी.एम., कृषि विभाग के वृरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं जिले के अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लाए। ताकि संबंधित विक्रेता के खिलाफ जॉच पड़ताल कर उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985, बीज नियंत्रण आदेश 1983, कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कठोर कार्यवाही की जा सके।


No comments:

Post a Comment