राजस्थानीय आद्यगौड ब्राह्मण समाज की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न हुई
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार, - राजस्थानीय आद्यगौड ब्राह्मण समाज की वार्षिक साधारण सभा स्थानीय शनिगली स्थित धर्मशाला मे सम्पन्न हुई । कार्यक्रम के प्रारंभ मे समाज जन ने भगवान परशुराम का स्मरण किया । समाज अध्यक्ष डाँ.अशोक शास्त्री ने उपस्थित जन का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए समाज को दान मे मिली चल अचल संपत्ती का ब्योरा दिया जिस पर समाज ने हर्ष व्यक्त किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ सूर्य नारायण शर्मा ने पूर्व समय के अपने अनुभवों को साझा करते हुए वर्तमान अध्यक्ष के कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा की । बैठक मे वार्षिक आय व्यय का ब्योरा कोषाध्यक्ष पं. ओमप्रकाश त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया । साधारण सभा मे प्रस्ताव आया कि समाज की शनिगली स्थित धर्मशाला का व्यवसायीकरण कर दुकाने किराए पर दी जाय जिससे समाज मे राजस्व की बढोत्तरी होगी व प्रथम मंजिल के निर्माण के प्रस्ताव पर समाज ने सहमति दी । सचिव पं. प्रवीण शर्मा ने समाज से अपील करते हुए कहा कि धर्मशाला के प्रथम मंजिल के निर्माण मे अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग देने के साथ अपने पूर्वजों के नाम से व उनकी याद मे निर्माण सामग्री भी दे सकते है ।
बैठक मे सर्वश्री पं. सुरेश तिवारी, पं. निरंजन उपाध्याय, पं. राजेश शर्मा, पं. दिलीप दुबे, पं. अशोक शर्मा, पं. उमेश शर्मा, पं. राघव शर्मा, पं. दिलीप शर्मा, पं. सुरेश पंचोली, पं. कुलदीप जोशी, पं. संतोष शर्मा, पं. संतोष चौबे, पं. प्रकाश शर्मा, पं. ओमप्रकाश शर्मा, पं. अशोक जोशी सहित समाज जन उपस्थित थे । अंत मे सहभोज का आयोजन किया गया। सभा सफल संचालन सचिव पं. प्रवीण शर्मा ने किया । अंत मे आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. अनूप शर्मा ने व्यक्त किए । उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी पं. कमलेश मिश्रा ने दी ।।
No comments:
Post a Comment