अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
राजोद - ( सतीश राठौड़ ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजोद द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बडी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी - अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक रंगोली बनाई। सभी छात्राओं ने अलग - अलग विषयों पर आधारित रंगोली बनाई।
छात्राओं ने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , पर्यावरण से सम्बंधित आदि विषयों पर रंगोली बनायीं। उक्त कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉक्टर ओपी जी परमार , प्रोफेसर प्रदीप जी बैरागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आयुषी परसाई , द्वितीय पुरस्कार व्रन्दा काबरा , व तृतीय पुरस्कार महिमा छोकर को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान अभाविप धार जिला संयोजक गौरव साहू , नगर अध्यक्ष अर्जुन मदारिया , अमन कावलिया , भानु मेहता , आशुतोष सरा, प्रदीप कांकर , , हरिओम मदारिया , शिवम राठौड़ , विनय जैसवाल , प्रदीप पटेल मेघा राठौड़ , काजल दुबे , शीतल साहू , ऋषभ जैसवाल , शुभम कावलिया , अरुण सेन , संदीप कावलिया , विनय मदारिया , अंकित कावलिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment