HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 22 October 2021

डीसेंट स्पोर्ट्स एकेडेमी द्वारा नगर में क्रिकेट लीग लेदर बाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

डीसेंट स्पोर्ट्स एकेडेमी द्वारा  नगर में क्रिकेट लीग लेदर बाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

        धार-  पिछले कई वर्षों से लगातार  क्रिकेट प्रशिक्षण संस्थान डीसेंट स्पोर्ट्स एकेडेमी धार  क्रिकेट के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों को भेज कर जिले का नाम रोशन कर चुकी है, वहीं प्रदेश भर में एकेडमी टूर्नामेंट भी आयोजित कर चुकी है, इसी क्रम में आज नगर में क्रिकेट लीग लेदर बाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन स्थानीय एस.पी.डी.ए. ग्राउंड पर  आदित्य प्रताप सिंह, ज़िला पुलिस अधीक्षक के विशेष आतिथ्य एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मंडलोई, वरिष्ठ पत्रकार प. छोटू शास्त्री, आर.आई. अरविंद डांगी, नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह धुर्वे, समाजसेवी आशीष भाकर ,सीताराम ठाकुर ,डॉ सूरज माथुर के आतिथ्य में शुरू हुआ ।


           सर्वप्रथम कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सचिन बाफना ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया । तत्पश्चात मैच की शुरुआत की गई जिसमें प्रथम मैच डी आर पी लाइन एवम भोज सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 163 रन बनाए , डी आर पी लाइन की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए S P आदित्य प्रताप सिंह ने 7 गेंदों में  2 चोक्के एवम 1 छक्का जड़ते हुए टीम को 15 रनों का योगदान दिया वही सीएसपी देवेंद्र धुर्वे द्वारा 24 रन एवम 2 विकेट बटोरते हुए मेन ऑफ द मैच बने ।अभिषेक वसुनिया ने 35 रन ठोकते हुए टीम को नई ऊंचाई तक पहुचाया ।

       मैच में भोज सुपर किंग्स 82 रन पर सिमटकर  हार गई । आपको बता दें कि उक्त प्रीमीयर लीग का आयोजन आज से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा जिसमें जिलेभर की 9 टीमें भाग ले रही है, जिसका प्रथम पुरस्कार 21000 स्व .श्री शांतिलाल जी भाकर की स्मृति में भाकर परिवार की ओर से दिया जाएगा वही द्वितीय पुरष्कार 11,000 रुपए अतुल शर्मा जी के तरफ से दिया जाएगा। 

      एकेडमी के  अध्यक्ष सचिन बाफना ने उक्त क्रिकेट मैच प्रतियोगिता मैच देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में क्रिकेट प्रेमियों को आमंत्रित किया है ।उक्त आयोजन  के अवसर पर कपिल भाकर ,अरुण यादव ,अंबालाल पाटीदार, प्रतिक निगम, केतन कुचेकर, मंगल योगी ,यूनुस शेख आदि उपस्थित थे ।उक्त जानकारी संस्था मीडिया प्रभारी राजेश डाबी ने दी है ।


No comments:

Post a Comment