देश में सौ करोड़ टीकाकरण पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों का किया सम्मान
कोविड विजय में स्वास्थ्यकर्मियों का अभूतपूर्व योगदान -- राजीव यादव भाजपा जिलाध्यक्ष
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने 100 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर विश्व में एक कीर्तिमान बनने पर प्रदेश भाजपा के आव्हान पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव के आतिथ्य में केसरीमल सेनापति नगर मंडल धार द्वारा शहर के भोज जिला चिकित्सालय में डॉक्टर एवं स्वास्थकर्मियों का स्वागत सम्मान कर सभी को मिठाई खिलाकर अभिनंदन कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त किया ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि कोविड विजय में देश के वैज्ञानिक, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मियों सहित सामाजिक संगठन, समाज के प्रत्येक वर्ग का सामूहिकता से संभव हुआ है जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों का अभूतपूर्व योगदान रहा जिसे भुलाया नहीं जा सकता, आज अल्पसमय में 100 करोड़ टीकाकरण पूर्ण होना हमारे लिए गौरव की बात है, वहीं मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर ने कहा कि जिस प्रकार रण में सैनिक की भूमिका होती हैं ठीक वैसे ही कोविड महामारी में स्वास्थ्यकर्मियों , चिकित्सक की है । .
इनका हुआ सम्मान
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सुधीर मोदी,आरएमओ. डॉ संजय जोशी, स्वास्थ्यकर्मी सुपरवाइजर शशिकला दुबे जयश्री कौशल रमा पंड्या आशा वसुंधरा पदमा रामटेके कंचन यादव सयानी ठाकुर उषा महाले दुर्गा मंडलोई सहित चिकित्सकगण व अस्पताल स्टॉफ का स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय , युवामोर्चा जिला अध्यक्ष सन्नी रिन, वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर, आशीष गोयल, संजय शर्मा, महामंत्री पुरुषोत्तम चौहान ,राजेश हरोङ, विवेक गौड़, हरीश आर्य, उपाध्यक्ष विपुल चोपडा, हेमेन्द्र बोरदीया, दिनेश नायक, मीना दुबे, सोनिया राठौर, राजेन्द्र राठौर, गौरव जाट, पार्षद रवि मेहता, कुंदन भूरिया, अंकित जैन, भय्युराम, पर्वत सूर्यवंशी, र्ईश्वर जाट सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी संजय शर्मा ने दी।
No comments:
Post a Comment