HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 20 October 2021

शरद पूर्णिमा पर संस्था जय हो द्वारा श्वांस एवं दमे की निःशुल्क दवा का वितरण किया गया

 शरद पूर्णिमा पर संस्था जय हो द्वारा श्वांस एवं दमे की निःशुल्क दवा का वितरण किया गया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

          धार - शहर मे अग्रणी सामाजिक संस्था जय हो के तत्वावधान मे 20 अक्टूबर बुधवार को   शरद पूर्णिमा के अवसर पर स्व. डाँ. कृति जोशी एवं धार रत्न ज्योतिषाचार्य स्व. पं. नारायण शास्त्री की स्मृति मे स्थानीय शास्त्री मेडिकल स्टोर्स पर निःशुल्क श्वांस एवं दमे की दवाई का वितरण किया गया ।


          संस्था जय हो के संस्थापक डाँ.अशोक शास्त्री ने बताया की करीब  1200 श्वांस एवं दमे के रोगियों को दिव्य औषधी का निःशुल्क वितरण किया गया । साथ ही सभी को दवा लेने की विधि बताते हुए कहा की शरद पूर्णिमा की रात्रि को गाय के दूध से बनी खीर मे इस औषधी को मिलाकर विधी पूर्वक सेवन करने से श्वांस एवं दमे की बिमारी दूर हो जाती है । धर्मेन्द्र जोशी के अनुसार विधि पूर्वक लेने से अभीतक कई बिमार रोगियों की बिमारी पूर्ण रुप से समाप्त हो गई । संस्था जय हो के निलेश जोशी अजय चौधरी , नवीन चौहान , अशोक जोशी का सहयोग सराहनीय रहा । उक्त जानकारी संस्था जय हो के  निलेश जोशी ने दी ।।


No comments:

Post a Comment