HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 3 October 2021

सेवा और समर्पण अभियान अंतर्गत 6 अक्टूबर की संगोष्ठी की कार्य योजनाओं को लेकर नगर के व्यापारियों की बैठक संपन्न

 सेवा और समर्पण अभियान अंतर्गत 6 अक्टूबर की संगोष्ठी की कार्य योजनाओं को लेकर नगर के व्यापारियों की बैठक संपन्न 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

          धार - देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 20 वर्ष के सेवाकाल जिसमें 13 वर्ष गुजरात के मुख्यमंत्री तथा 7 वर्ष भारत के प्रधानमंत्री के रूप में किए जा रहे निःस्वार्थ सेवा कार्य को उनके जन्म दिवस दिवस 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक 20 दिवसीय " सेवा और समर्पण अभियान " के रूप में मनाया जा रहा है  । इसी अभियान के  अंतर्गत सबका साथ और सबका विश्वास को ध्यान में रखकर देश हित में किए जा रहे प्रधानमंत्री के सेवा कार्यों को जन - जन तक पहुंचाने के लिए 6 अक्टूबर बुधवार 2021 को एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन शहर के एक निजी गार्डन में शाम 7:00 बजे से किया जाना है ,जिसमें जिले भर के साथ नगर के सभी प्रबुद्ध जन एवं हर वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा । इसी संबंधित कार्य योजनाओं को लेकर नगर के व्यापारियों की बैठक दिगंबर जैन समाज धर्मशाला में रखी गई थी जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव सहित इस अभियान के प्रभारी आशीष गोयल , प्रभारी दीपक पवार,वरिष्ठ नेता डॉ शरद विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष नितेश अग्रवाल उपस्थित थे ।

             आयोजित आगामी प्रबुद्ध जनों की संगोष्ठी हेतु पूरी कार्य योजना के बारे में प्रभारी आशीष गोयल ने बताया कि उक्त संगोष्ठी में शहर के प्रत्येक वर्ग जैसे डॉक्टर ,वकील, किराना व्यापारी ,कपड़ा व्यापारी, कर्मचारी ,अनाज व्यापारी, थोक एवं खेरची व्यापारी, मंडी व्यापारी ,सोना चांदी व्यापारी, सब्जी व्यापारी ,जनरल स्टोर्स व्यापारी सभी समाज के अध्यक्ष उपाध्यक्ष समाजसेवी महिला समाज सेवी सिलाई करने वाले कढ़ाई करने वाले आदि अनेक प्रकार के प्रबुद्ध जन जो प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए सद कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं वे इस संगोष्ठी में शामिल होंगे जिन्हें उक्त आयोजन हेतु घर घर पहुच कर एक पत्रक के माध्यम से निमंत्रण देकर आमंत्रित किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रबुद्ध लोग आए और यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के किए गए सभी कार्यों को विस्तृत रूप से जाने । वही बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए जनहित कार्यों को संक्षिप्त रूप से व्यापारियों के बीच रखा ।धारा 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण ,तलाक प्रथा ,CAA जैसे सहित कई महत्वपूर्ण फैसले जो मोदी जी द्वारा किए गए हैं उनके बारे में बताते हुए पूरे विश्व पटल पर प्रधानमंत्री के प्रभावशील व्यक्तित्व को लेकर लोगों के बीच अपनी बात रखी। साथ ही उपस्थित  व्यापारियों सभी समाज के अध्यक्ष और समाज सेवकों से निवेदन किया कि वे इस संगोष्ठी में उपस्थित होकर मोदी जी द्वारा किए गए 20 वर्षो के कार्यकाल को विस्तृत रूप से सुने ओर इस संगोष्ठी में शामिल हो जिसे प्रदेश के महामंत्री एवं कुशल वक्ता  भगवानदास सबनानी संबोधित करेंगे ।

           उक्त कार्यक्रम 1 घंटे के लिए होगा। उपस्थित व्यापारियों ने उक्त संगोष्ठी हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और इसके प्रचार-प्रसार की बात रखते हुए विश्वास दिलाया कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सभी आएंगे और हम आपका पूरा - पूरा सहयोग करेंगे । बैठक में कालीचरण सोनवानीया ,अशोक कासलीवाल, प्रवीण गर्ग ,नारायण जोशी, सतीश गोयल ,विनय जैन, महेश माहेश्वरी ,पुणपाल जैन, सतीश अग्रवाल ,पुनीत गंगवाल ,सतीश खंडेलवाल शिव पटेल ,मंडल महामंत्री राजेश डाबी,अंकित जैन , अभय जैन ,अनूप गुप्ता ,संजय लोहाडिया, शैलेंद्र चौरसिया, दीपक अग्रवाल ,नितिन मालक, पंकज दुर्गानी ,शैलेश नीमा , कमल हारोड, शांतिलाल शर्मा ,विनीत खत्री, अनुपम जैन ,अंशु गंगवाल, राकी आहूजा ,नमन रावल  आदि उपस्थित थे । आभार व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण टाक ने  माना ।कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री मोहित  तांतेड़ ने किया ।उक्त जानकारी सेवा और समर्पण अभियान मीडिया प्रभारी संजय शर्मा  ने दी ।


No comments:

Post a Comment