विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
राजोद -( सतीश राठौड़ ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजोद द्वारा राजोद में कॉलेज की मांग को लेकर धार प्रभारी मंत्री प्रभुराम जी चौधरी व उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह जी दत्तीगांव को ज्ञापन दिया। विद्यार्थी परिषद पिछले कई वर्षों से कॉलेज की मांग करती आई है तथा कई बार जनप्रतिनिधियों को भी इस विषय से अवगत कराया है , लेकिन आज तक किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया। हर वर्ष राजोद क्षेत्र से लगभग 1000 विद्यार्थी 12वी कक्षा उत्तीर्ण करते हैं , लेकिन 30-40 किमी के दायरे में कोई महाविद्यालय नहीं होने से कई विद्यार्थी अपनी आर्थिक स्थिति के कारण बाहर जाकर पढ़ाई करने में सक्षम नही होते है तथा अभिभावक छात्राओं को बाहर भेजकर पढ़ाई कराने में व स्वयं छात्राएं असहज महसूस करती है। जिसकी वजह से लगभग 80 प्रतिशत छात्राएं अपनी पढ़ाई 12वी पश्चात छोड़ देती है। इस वजह से कई प्रतिभाएं गांव में दबी रह जाती हैं।
मध्यप्रदेश शासन शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कई कदम उठा रही है , लेकिन राजोद क्षेत्र में महाविद्यालय नहीं होने से शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहा हैं।
ज्ञापन के दौरान धार जिला संयोजक गौरव साहू , नगर अध्यक्ष अर्जुन मदारिया , नगर मंत्री हरीश पटेल , अमन कावलिया , प्रदीप पटेल , शिवम राठौड़ , आशुतोष सरा , प्रदीप कांकर, गोकुल धनोलिया, सचिन अलोलिया,नारायण कांकर , कान्हा कहार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
No comments:
Post a Comment