HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 2 October 2021

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद संभाग स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मांडव में प्रारंभ

 मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद संभाग स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मांडव में प्रारंभ 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           धार / मांडू - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद संभाग इंदौर के अधिकारियों कर्मचारियों का तीन दिवसीय बैठक से प्रशिक्षण कार्यक्रम मांडव में प्रारंभ इंदौर संभाग की बैठक का प्रशिक्षण चतुर्भुज श्री राम मंदिर धार मांडव जिला धार में अधिकारियों कर्मचारियों का प्रशिक्षण मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष  विभाष उपाध्याय (राज्य मंत्री दर्जा ) की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ मुख्य अतिथि श्रीमती मालती डावर नगर पंचायत अध्यक्ष मांडव विशेष अतिथि कार्यपालक निदेशक डॉक्टर धीरेंद्र पांडे ,उप निदेशक अमित श्रीवास्तव जी के आतिथ्य में मां भारती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया स्वागत भाषण करते हुए  अमित शाह संभागीय समन्वयक इंदौर ने अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया


      बैठक का प्रशिक्षण में श्री पांडे द्वारा अपने अपने उद्बोधन में कहा कि जन अभियान परिषद का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपूर्ण प्रदेश में सर्वप्रथम इंदौर संभाग का आज प्रारंभ हो रहा है प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियों को मैदानी कार्य करने के लिए तीन दिवस का प्रशिक्षण दिया जावेगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मालती डावर ने कहा जन अभियान परिषद समाज और सरकार के बीच में बेहतर समन्वय के साथ में अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है 


       कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  विभाष जी उपाध्याय (राज्य मंत्री दर्जा) ने कहा कि मध्य प्रदेश में जन अभियान परिषद के माध्यम से ग्रामों में सामाजिक नेतृत्व करने वाले ऐसे युवा समाजसेवियों के माध्यम से सामाजिक बदलाव और ग्राम विकास में अहम भागीदारी की जा रही है यह प्रशिक्षण निश्चित ही उपयोगी सिद्ध होगा माननीय मुख्यमंत्री  शिवराज सिंहजी चौहान  की मंशा अनुरूप  बिना समाज की सहभागिता के शासन की कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती है इस उद्देश्य को लेकर इस प्रकार के प्रशिक्षण पूरे प्रदेश भर में आयोजित होंगे कार्यक्रम के रूप में रूपरेखा उप निदेशक  अमिताभ श्रीवास्तव के द्वारा बताई गई कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का आभार  नवनीत रत्नागर जिला समन्वयक धार द्वारा किया गया



No comments:

Post a Comment