HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 26 September 2021

मिथुन तंवर को विभाग संयोजक ओर गौरव साहू को जिला संयोजक की ज़िम्मेदारी सौंपी

 मिथुन तंवर को विभाग संयोजक ओर गौरव साहू को जिला संयोजक की ज़िम्मेदारी सौंपी

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

          राजोद - ( सतीश राठौड़ ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग उज्जैन ग्रामीण जिले के नागदा में  संपन्न हुआ । इस अभ्यास वर्ग में सैद्धांतिक भूमिका, कार्यपद्धति, व्यवहारिक प्रशिक्षण, कार्यकर्ता विकास, स्वाधीनता के 75 वर्ष व देश की वर्तमान परिदृश्य को लेकर भाषण हुआ । इस प्रांत अभ्यास वर्ग में छात्र-छात्रा एवं अध्यापकों सहित 101 संख्या उपस्थित रहीं । वर्ग में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल अंकात, पश्चिम क्षेत्र संगठन मंत्री देवदत्त जोशी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखड़िया , अखिल भारतीय जनजाति छात्र कार्य  सह प्रमुख राकेश पटेल व मालवा प्रांत संगठन मंत्री निलेश सोलंकी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष योगेश रघुवंशी ने संगठनात्मक घोषणाएं की जिसमें 

        धार विभाग संगठन मंत्री आशीष शर्मा, विभाग संयोजक मिथुन तंवर, धार जिला संयोजक गौरव साहू,  एव महेंद्र सिंह ठाकुर को एसएफडी की प्रांत टोली का सदस्य घोषित किया गया । जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment