HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 28 September 2021

*एक प्रयास अपनों के लिए जुगनू ग्रुप युवाओं के द्वारा पशुओं के लिए रेडियन सुरक्षा बेल्ट बांधा जा रहा है*

 एक प्रयास अपनों के लिए  जुगनू ग्रुप युवाओं के द्वारा पशुओं के लिए रेडियन सुरक्षा बेल्ट बांधा जा रहा है

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           धार - "एक प्रयास अपनों के लिए  जुगनू ग्रुप युवाओं के द्वारा पशुओं के लिए किया जा रहा है प्रयास राजा भोज की नगरी धार में युवाओं के द्वारा यह कार्यक्रम विगत दिनों  से आरम्भ किया गया जो सतत कई दिनों तक चलाया जाएगा जिसमें धार के सभी गलियों मोहल्लों में युवक जाकर ( street dogs and cows) गाय माता कुत्तों को रेडियम की बेल्ट(सुरक्षा बेल्ट) पहनाकर उन्हें भी सुरक्षित करेंगे और भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से क्षतिग्रस्त होने से भी मानव जीवन वह प्राणी जीवन की सुरक्षा का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए हम सब गाय माता और कुत्तों के गले में चमकने वाला रेडियम का बेल्ट बनाएंगे और जीवन सुरक्षित करेंगे ।



            इसमें आवक जावक कोतवाली धार, नगर पालिका धार व यातायात पुलिस को अनुमति लेने के बाद सुरु किया गया | मुख्य रूप से सहयोग करता निम्न है, पंकज सिंह राजपूत (नेशल कॉलोनी सेजवाया), तेजपाल मलैया (उटावद)  , कृष्णा मुछाला (उटावद), सुदेश खराड़ी( बड़ोदिया ),अंकित भूरिया (बगड़िया), गोकुल चोपड़ा (बगड़िया), योगेश मलैया (उटावद) युवाओं के द्वारा किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment