HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday, 26 September 2021

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन किये अर्पित

 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर  श्रद्धा सुमन किये अर्पित 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

राजोद - ( सतीश राठौड़ ) लाबरिया मंडल के  सभी बूथों पर मनाई गई दीनदयाल जी की जयंती ।भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मजयंती के अवसर पर भाजपा राजोद लाबरिया मंडल के सभी ग्राम केंद्र पर पालक सयोंजक एवं समस्त  बूथों पर उत्साह के साथ अपने प्रेरणास्रोत दीनदयाल जी की जयंती मनाई गई । साथ ही राजोद लाबरिया मंडल  द्वारा स्थानीय बायपास रोड पर पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर विधिवत पूजन कर माल्यार्पण किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस, सुनील वसुनिया ,जगदीश धाकड़ ,बद्रीलालअलोलिया, बगदीराम बंबोरिया, द्वारा चित्र पर माल्यापर्ण कर पूजन किया,सतीश राठोड़ द्वारा पंडित जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके दिखाये मार्ग पर सतत आगे बढ़ने की बात कही है, वही भाजपा मंडल अध्यक्ष दिपक फेमस ने कहा कि दीनदयाल जी ने राष्ट्र निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। समाज की अंतिम पंक्ति मे खडे व्यक्ति तक विकास की मुख्य धारा को पहुँचाने ओर उसका लाभ दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की हर योजना बनाई ओर चलाई जा रही है। इस अवसर पर ओपी मेहता,झमक अटोलिया,नवीन दय्या,समरथ बम्बोरिया,, सुनील धाकड़, विक्रम बग्गड, छोगालाल धाकड़,कचरूलाल कांकर जगदीश प्रजापत, रवि सोलंकी, राहुल राठोड़, अनिल सेन,, राधेश्याम डामर,सीताराम धाकड़, ,बंसन्तीलाल जायसवाल, हरेसिंह खदेड़ा,सहित सभी बुथ अध्यक्ष व संयोजक व अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथी रहे। कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन बाहेती ने किया । आभार प्रदर्शन बगदिराम बम्बोरिया द्वारा किया गया ।



No comments:

Post a Comment