उदय रंजन क्लब द्वारा जिलाधीश आलोक कुमार सिंह को भावभीनी बिदाई दी
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार -आलोक कुमार सिंह, जिलाधीष, धार के स्थानांतर होने से उदय रंजन क्लब के अध्यक्ष होने के नाते क्लब परिवार द्वारा उन्हें परिवार सहित भावभीनी बिदाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष एवं क्लब सदस्य राजीव यादव ने की। वरिष्ठ सदस्य गिरधारीलाल गर्ग भी मंचासीन थे। परम्परा अनुसार जिलाधीश को साफा बांधकर क्लब सदस्य प्रदीप जोशी , पंकज अग्रवाल, संजय गर्ग, धीरेन्द्र दीघे, निलेष सुगंधी, नरेन्द्र मंडलोई, अजय मोदी, विनोद मिततल, दिनेष मेघानी, वल्लभ अग्रवाल, महेश अग्रवाल, डाॅ. अजेश माइकल, पंकज मुरमकर आदि ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। टेनिस क्लब सदस्य निष्चल मण्डलोई, नरेश शर्मा आदि ने भी पुष्प गुंछ देकर जिलाधीश का अभिवादन किया। महिला मंडल की श्रीमती कल्पना जोशी , श्रीमती भारती चौहान, श्रीमती शीतल अग्रवाल, श्रीमती प्रेमलता गर्ग द्वारा श्रीमती प्रीतिसिंह का पुष्पगुंछ देकर अभिवादन किया गया।
क्लब के वरि. सदस्य नरेन्द्र मंडलोई ने अपने उदबोधन में सिंह के द्वारा क्लब हेतु दि गयी सौगातों की प्रसंषा की। आपने कहा कि जिलाधीश की वजह से ही क्लब में पुनः जान आ गयी है। वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अध्यक्ष छोटू शास्त्री ने भी श्री सिंह के कार्यो की तारीफ कर उन्हें शुभकामनाएॅ प्रेशित की। क्लब के वरि. सदस्य श्री एन.एम. शर्मा ने भी अपने संस्मरण सुनाएॅ। राजीव यादव ने जिलाधीश द्वारा पुरे जिले में किये गये कार्यों का बखान करते हुए उनके कार्यो की भुरी-भुरी प्रषंसा की।
जिलाधीश आलोक कुमार सिंह ने क्लब सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह टीम वर्क है जिसने भी जो कार्य बताये उन्होंने पुर्ण करने की कोषिष की। पुरे जिले में जो भी कार्य हुए उसमें जनप्रतिनिधियों का बडा हाथ रहा है। जिसकी वजह से कार्य करने में सुगमता हुई, उन्होंने धार की जनता द्वारा दिये गये प्रेम व अपनत्व के लिए आभार व्यक्त किया।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य डाॅ. कमल जैन, सत्यषील राव पंवार, श्याम सुंदर मोदी, अषोक जैन, रामनारायण धाकड़ आदि ने शाल श्रीफल व सम्मान पत्र देकर जिलाधीश का सम्मान किया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी , एसडीएम भुपेन्द्रसिंह रावत, तहसीलदार भास्कर गाचले व नगर पालिका अधिकरी विजय शर्मा विषेष रुप से मौजूद थे। जिन्हें सुधीर ठाकुर, अषोक जैन, आषीष बांगर, आषिष अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्रसिंह चौहान, आभार महेष माहेष्वरी ने किया।
No comments:
Post a Comment